Bestselling tractor: जानिए किन खूबियों की वजह से सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टर्स में टॉप पर है Swaraj 855 FE? 

Bestselling tractor: जानिए किन खूबियों की वजह से सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टर्स में टॉप पर है Swaraj 855 FE? 

55HP के सेगमेंट में स्वराज 855 FE का ट्रैक्टर बेहद पॉपुलर है और बेस्ट सेलिंग रेंज में शामिल है. आखिर इस ट्रैक्टर में ऐसा क्या खास है जिससे ये सबसे ज्यादा बिकता है और किन खूबियों के दम पर किसान इसे खरीदना पसंद करते हैं जानिए इस खबर में.

55HP का बेस्ट सेलिंग ट्रैक्टर55HP का बेस्ट सेलिंग ट्रैक्टर
  • Aug 22, 2023,
  • Updated Aug 22, 2023, 1:59 PM IST

सबसे ज्यादा बिकने वाली ट्रैक्टर की केटेगरी 50HP की है. इसमें 45 से 55HP के ट्रैक्टर्स का 50% मार्केट पर कब्जा है और उसमें से हर एक ब्रांड के अपने अपने बेस्ट सेलिंग ट्रैक्टर हैं. ट्रैक्टर कंपनी में भी Mahindra , Swaraj के ट्रैक्टर्स पर किसानों को सबसे ज्यादा भरोसा है और इस वजह से इनकी सेल भी ज्यादा है. Swaraj 855 FE ट्रैक्टर 55HP में सबको पीछे छोड़ देता है. 8 लाख रुपये से भी कम कीमत वाले इस ट्रैक्टर से किसान कम डीजल में अपने काम कर सकते हैं. इस ट्रैक्टर को किसानों की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिससे उनके खेती-बाड़ी से जुड़े सभी काम आसानी से 1 ही ट्रैक्टर की मदद से पूरे हो सकें. 

Swaraj 855 FE ट्रैक्टर की खासियतें

  • ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर के साथ 3308 CC का इंजन है . इंजन 2000RPM पर 210Nm टॉर्क पैदा करता है. इसके टैंक की कैपेसिटी 60 लीटर है जिससे एक बार टैंक फुल होने पर ये कई घंटे काम कर सकता है और शानदार माइलेज देता है
  • इसमें डुअल क्लच के साथ ड्राई डिस्क ब्रेक हैं. इसमें मैनुअल और पावर स्टेयरिंग दोनों का ऑप्शन है. इस ट्रैक्टर में ऑइल बाथ एयर फिल्टर हैं. ट्रैक्टर में दूसरा वेरियेंट  4x4 यानी 4 व्हील ड्राइव का भी है. 
  • ट्रैक्टर की लिफ्टिंग पावर 1700 किलोग्राम है यानी खेती का कोई ऐसा भारी वजन वाला उपकरण नहीं है जिसे ये ट्रैक्टर चला ना सके. अपनी हाइड्रॉलिक कैपेसिटी के दम पर ये रोटावेटर, कल्टीवेटर, प्लाव, हैरो समेत सभी उपकरण चला लेता है.  इसकी कीमत 7.90 से 8.40 लाख रुपये के बीच है और इस पर पूरे 2 साल की वारंटी मिलेगी.

ये भी पढ़ें:Mini Tractors: क्या खेती में आने वाला है छोटे ट्रैक्टर्स का दौर, जानिए क्यों तेजी से हो रहे हैं पॉपुलर?

Massey Ferguson 9500 से मुकाबला

स्वराज के अलावा किसानों को मैसी के ट्रैक्टर पर भी पूरा भरोसा है. ऐसे में अगर 55HP की रेंज में ही बढ़िया ब्रांड का ट्रैक्टर लेना है तो Massey Ferguson 9500 के फीचर्स भी चेक कर सकते हैं. 
ट्रैक्टर में 58 HP का इंजन लगा है.इसमें 3 सिलेंडर के साथ 2700CC का इंजन है ये एक 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है. ट्रैक्टर का वजन 2810 किलोग्राम है और इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 2050 किलोग्राम है. ट्रैक्टर के फ्रंट टायर का साइज 9.5 X 24 इंच और रियर टायर का साइज 16.9 x 28 इंच है
इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 70 लीटर है. ट्रैक्टर में डुअल क्लच सिस्टम है, साथ में 8 फॉरवर्ड और 8 रिवर्स गेयर हैं. इसमें ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं और पावर स्टेयरिंग है.. हालांकि कीमत  में ये ट्रैक्टर स्वराज से काफी ऊपर है. इसकी कीमत 11.44-11.97 लाख रुपये के बीच है और इस पर 5 साल या 5000 घंटे की वारंटी मिल रही है.

 

MORE NEWS

Read more!