Sugarcane Planter Machine: 8 घंटे में करती है ढाई एकड़ में गन्ने की बुवाई, जानें अन्य खासियत

Sugarcane Planter Machine: 8 घंटे में करती है ढाई एकड़ में गन्ने की बुवाई, जानें अन्य खासियत

शुगर केन प्लांटर मशीन, गन्ने की खेती करने वाले किसानों के लिए बहुत लाभकारी मशीन है. इस मशीन की सहायता से महज 8 घंटे में लगभग ढाई एकड़ में गन्ना की बुवाई की जा सकती है. वही इस मशीन की कीमत लगभग 35 हजार से 2.5 लाख रुपये तक होती है.

गन्ने का खेत, सांकेतिक तस्वीर (साभार: Freepik)गन्ने का खेत, सांकेतिक तस्वीर (साभार: Freepik)
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Jan 17, 2023,
  • Updated Jan 17, 2023, 1:36 PM IST

अगर गन्ने की बुवाई परंपरागत तरीके से की जाती है, तो बुवाई करने में समय, लागत और मजदूरों की जरूरत ज्यादा पड़ती है. ऐसे में नए कृषि यंत्रों की मदद से इन सभी को कम किया जा सकता है. एक ऐसा ही नया कृषि यंत्र ‘शुगर केन प्लांटर’ मशीन भी है. इस मशीन की सहायता से महज 8 घंटे में लगभग ढाई एकड़ भूमि में गन्ना की बुवाई की जा सकती है. इसके अलावा मशीन की सहायता से गन्ने के साथ लगभग 20 प्रकार के फसलों की खेती आसानी से कर सकते हैं. वही इस मशीन की कीमत लगभग 35 हजार से 2.5 लाख रुपये तक होती है. ऐसे में आइए इस मशीन के बारे में विस्तार से जानते हैं- 

शुगर केन प्लांटर मशीन क्या है?

देश में गन्ने की खेती कई राज्यों में की जाती है. वहीं किसानों को गन्ने की खेती के दौरान कई तरह के कृषि कार्य करने पड़ते हैं. खेती की तैयारी, बुवाई और कटाई में किसानों को काफी मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे किसानों के लिए ‘शुगर केन प्लांटर’ मशीन बड़े काम की है. कृषि एक्सपर्ट के अनुसार महज तीन मजदूरों द्वारा शुगर केन प्लांटर मशीन की सहायता से 8 घंटे में लगभग ढाई एकड़ में गन्ना की बुवाई की जा सकती है. इस मशीन से बुवाई करने पर उपज में भी बढ़ोतरी होती है. इस मशीन की सहायता से गन्ने की बुवाई कतारों में एक निश्चित दूरी पर और उचित गहराई में की जाती है.  

ये भी पढ़ें: पाले से फसल हो गई है खराब, PMFBY से मुआवजा के लिए आवेदन करें किसान 

फसलों की इंटर क्रोपिंग में भी मिलेगा फायदा

शुगर केन प्लांटर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि मशीन को जितना चाहे, उतनी दूरी पर सेट कर सकते हैं. इससे गन्ने के साथ-साथ किसी और फसल की इंटर क्रॉपिंग में कोई दिक्कत नहीं होती है. किसान इस मशीन की सहायता से गन्ने के साथ लगभग 20 प्रकार की फसलों की खेती आसानी से कर सकते हैं. 

शुगर केन प्लांटर मशीन से बचत

अगर किसान परंपरागत तरीके से गन्ने की बुवाई करते हैं, तो बुवाई करने में प्रति हेक्टेयर लगभग 10 से 12 मजदूरों की जरूरत पड़ती है, लेकिन शुगर केन प्लांटर मशीन की सहायता से महज तीन मजदूरों द्वारा 8 घंटे में लगभग ढाई एकड़ भूमि में गन्ना की बुवाई की जा सकती है. वही फसल 20 से 25 दिन पहले ही जम जाती है.

ये भी पढ़ें: Saffron Farming: केसर किसानों के सुधरे हालात, GI Tag मिलते ही दोगुने हो गए दाम

शुगर केन प्लांटर मशीन की कीमत 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुगर केन प्लांटर मशीन की कीमत कंपनी, फीचर्स, क्वालिटी और परफ़ोर्मेंस पर निर्भर करता है. वहीं शुगर केन प्लांटर मशीन की कीमत लगभग 35 हजार रुपये से लेकर 2.5 लाख रुपये तक होती है. 

MORE NEWS

Read more!