एक तरफ खेती में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के इस्तेमाल की बात हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर खेती में काम करने वाले मजदूरों की संख्या भी घटती जा रही है. कृषि क्षेत्र में नया ज्ञान तो आ रहा है, लेकिन मजदूरों की कमी के कारण किसान काफी परेशान हैं. किसानों को खेती में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सबसे जरूरी होता है यंत्र यानी मशीन. इन मशीनों की मदद से किसान काफी सरलता से अपने खेतो में उपयोग कर सकते हैं. दरअसल, कई राज्यों में गन्ने की कटाई शुरू हो गई और किसानों को गन्ना काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में किसानों के लिए मार्केट में एक खास मशीन आई है जिससे AC केबिन में बैठकर भी गन्ने की कटाई की जा सकती है. आइए जानते हैं क्या है इस मशीन की खासियत और कीमत.
पिछले महीने बिहार में आयोजित कृषि मेला में पहली बार गन्ना काटने वाली मशीन शक्तिमान को पटना के गांधी मैदान में लाया गया है. ये मशीन एक दिन में 5 से 7 एकड़ गन्ने की कटाई कर देती है. इस मशीन से एक एकड़ गन्ना काटने में दो से ढाई घंटे लगता है, जबकि किसान अगर इस काम को करें तो दो से तीन दिन लग जाता है. ये मशीन नीचे तक गन्ने को काटती है जिससे अगले साल की पैदवार में किसानों को कोई भी परेशानी नहीं होती है. वहीं इस मशीन में 174 HP का इंजन लगा हुआ है जो गन्ने की नीचे तक की कटाई करती है.
ये भी पढ़ें:- क्या आपकी भी है ट्रैक्टर स्टार्ट करके छोड़ने की आदत? इतने डीजल का हो रहा नुकसान
ये मशीन गन्ना काटने के साथ-साथ गन्ने को ट्रॉली में लोड भी करती है. इसमें किसान इसके AC केबिन में बैठकर कड़ी धूप में भी आसानी से गन्ने की काटई कर सकते हैं. इस मशीन की कीमत लगभग 1 करोड़ 34 लाख रुपये है, जिसमे सरकार से 96 लाख रुपये तक की सब्सिडी मिल रही है. ये मशीन महाराष्ट्र और कर्नाटक में काम कर रही है. बता दें कि इस मशीन को गुजरात के राजकोट में बनाया गया है.