किसानों के बीच सोनालीका ट्रैक्टर की डिमांड बढ़ी, जनवरी में 10 हजार यूनिट के साथ बिक्री में 6 फीसदी का उछाल 

किसानों के बीच सोनालीका ट्रैक्टर की डिमांड बढ़ी, जनवरी में 10 हजार यूनिट के साथ बिक्री में 6 फीसदी का उछाल 

सोनालीका ट्रैक्टर्स ने जनवरी 2025 के दौरान ट्रैक्टर बिक्री में 6 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. कंपनी ने कहा कि खेती के अनुकूल मौसम स्थितियों के चलते आने वाले महीनों में बिक्री में और बढ़त की उम्मीद है.

जनवरी में किसानों ने जमकर ट्रैक्टर समेत अन्य कृषि उपकरण खरीदे हैं.जनवरी में किसानों ने जमकर ट्रैक्टर समेत अन्य कृषि उपकरण खरीदे हैं.
रिजवान नूर खान
  • Noida,
  • Feb 05, 2025,
  • Updated Feb 05, 2025, 4:56 PM IST

सोनालीका ट्रैक्टर्स ने नए साल 2025 के पहले महीने जनवरी में जबरदस्त बिक्री आंकड़े दर्ज किए हैं. कंपनी ने कहा है कि जनवरी में 10 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर की बिक्री दर्ज की है, जो सालाना आधार पर 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी को दर्शाता है. घरेलू और वैश्विक बाजार में कंपनी ने बिक्री आंकड़ों में ग्रोथ हासिल की है. कंपनी ने कहा है कि दक्षिणी, पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में पर्याप्त जल भंडार और अनुकूल ला नीना (la Nina) स्थितियों से रबी फसलों की बुवाई रकबे में बढ़ोत्तरी हुई है. इसके चलते किसानों ने जमकर ट्रैक्टर समेत अन्य कृषि उपकरणों की खरीद की है. 

जनवरी 2025 में बिक्री 6 फीसदी बढ़ी 

भारत से ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में नंबर 1 ब्रांड सोनालीका ट्रैक्टर्स ने 2025 की शानदार शुरुआत करते हुए जनवरी 2025 की सर्वाधिक 10,350 ट्रैक्टरों की कुल बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने समान अवधि में बीते साल यानी जनवरी 2024 में 9769 कुल ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की थी. बिक्री आंकड़ों की तुलना करें तो सालाना आधार पर कंपनी ने करीब 6 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. कंपनी ने कहा है कि घरेलू बिक्री में उछाल दर्ज किया गया है. 

मासिक ट्रैक्टर बिक्री आंकड़े 

सोनालीका के मासिक बिक्री आंकड़ों को देखें तो दिसंबर 2024 में 10,639 ट्रैक्टर की बिक्री दर्ज की गई थी, जो दिसंबर 2023 में बिके 7,999 ट्रैक्टर की तुलना में 33 फीसदी अधिक थी. उससे पहले नवंबर 2024 में कंपनी ने 10,857 यूनिट बिक्री दर्ज की थी. जबकि, कंपनी ने उससे पहले अक्टूबर महीने में खरीफ फसलों की कटाई और रबी सीजन की बुवाई के चलते सर्वाधिक 18,002 ट्रैक्टर की बिक्री दर्ज की थी. 

घरेलू बिक्री में और बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी दर्ज की 

इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रमन मित्तल ने कहा कि हमेशा से हम अपने विश्वास और 3 मुख्य सिद्धांतों पर खरे उतरे हैं - सर्वोत्तम उत्पाद और सर्विस प्रदान करना, हितधारकों के हितों की देखभाल करना और बिना किसी शॉर्टकट के नैतिक रूप से व्यापार करना. ये तीन सिद्धांतों ने हमें अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हुए ट्रैक्टर उद्योग में नए प्रदर्शन मानक स्थापित करने हेतु भरोसा दिया है जिससे हमनें जनवरी की अब तक की सर्वाधिक 10,350 कुल ट्रैक्टरों की बिक्री दर्ज की है. उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 में हमने घरेलू बिक्री में और बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हासिल की है. 

अनुकूल मौसम स्थितियों से बिक्री के सकारात्मक संकेत

रमन मित्तल ने कहा कि दक्षिणी, पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों में जल भंडार का स्तर 10 साल के औसत LPA को पार करते हुए काफी बढ़ गया है. इसके अलावा अनुकूल ला नीना (la Nina) स्थितियों से रबी फसल के बढ़ने की उम्मीद है. अनुकूल सकारात्मक संकेतों के मद्देनजर आने वाले महीनों ट्रैक्टर बिक्री में और बढ़त की उम्मीद है. हम 2025 में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए तत्पर हैं और कृषि जरूरतों के अनुसार ट्रैक्टर तैयार करते हुए किसानों की समृद्धि में योगदान करना जारी रखेंगे. 

ये भी पढ़ें 

MORE NEWS

Read more!