ज्यादातर किसान अपने ट्रैक्टर को कई महीनों तक गांव से बहुत दूर शहर नहीं ले जा पाते. इस वजह से कई बार ट्रैक्टर की सर्विस मिस हो जाती है और फिर ट्रैक्टर में कई तरह की दिक्कतें आने लगती हैं. ऐसे में अगर आपको घर पर ही ट्रैक्टर की सर्विस करने का तरीका पता हो तो आप इस झंझट से बच सकते हैं और साधारण सर्विस खुद से करके अपना खून-पसीने का पैसा भी बचा सकते हैं. इसलिए आज हम आपको घर पर ही ट्रैक्टर की सर्विस करने की कुछ अहम टिप्स बता रहे हैं. इन तरीकों से आप ट्रैक्टर की बेसिक सर्विस खुद से ही घर पर करना सीख जाएंगे.
सबसे पहले तो आपको इस बात का रिकॉर्ड रखना होगा कि ट्रैक्टर को सर्विस की जरूरत कब है. इसके लिए इसके ओडोमीटर का रिकॉर्ड रखना बहुत जरूरी है. जब भी आपका ट्रैक्टर 250 से 300 घंटे चल जाए तो समझिए कि अब इसकी सर्विसिंग का वक्त आ गया है. अगर आपका ट्रैक्टर पिछली सर्विस के बाद से 300 घंटे चल चुका है तो जल्द से जल्द सर्विस करें.अगर ऐसा नहीं किया तो धीरे-धीरे ट्रैक्टर की परफॉर्मेंस में कमी दिखने लगेगी और ये डीजल की भी खपत ज्यादा करेगा.
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर की बैटरी चलेगी सालों-साल, ये आसान टिप्स आएंगी बहुत काम
घर पर ट्रैक्टर की सर्विस करने के लिए आपको कुछ चीजें बाजार से खरीदकर लानी होंगी. इसमें सबसे पहली चीज तो इसका इंजन ऑयल है. ट्रैक्टर के मॉडल और इंजन क्षमता के हिसाब से इंजन ऑयल की मात्रा खरीदें. ग्रीस का डब्बा, ऑयल फिल्टर, एयर फिल्टर और डीजल फिल्टर (अगर बदलने की जरूरत है तो ही खरीदें) और रेडिएटर कूलेंट. इसके साथ ही घर से ये भी चेक करके बाजार जाएं कि ट्रैक्टर के लिए आपके पास सभी जरूरी पाना और रेंच हों, जो भी टूल कम हों वे भी बाजार से खरीद लाएं.
ये भी पढ़ें-
सेकेंड हैंड ट्रैक्टर खरीदते वक्त 99% किसान नहीं चेक करते ये चीज, हो जाएं सावधान
मिनी ट्रैक्टर खरीदने के लिए मिल रही 90 फीसद सब्सिडी, जानें अप्लाई करने का तरीका