भारत में खेती के काम में अब आधुनिक तकनीकों का तेज़ी से इस्तेमाल हो रहा है. किसान अब पुराने तरीकों की जगह नई टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं जिससे खेती करना आसान, सस्ता और पर्यावरण के लिए सुरक्षित हो रहा है. इसी दिशा में एक बड़ा कदम है- AutoNxt X45H2, जो भारत का पहला हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है. यह ट्रैक्टर साल 2024 में लॉन्च हुआ था और आज यह खेती के कई कामों में शानदार प्रदर्शन कर रहा है.
AutoNxt X45H2 ट्रैक्टर एक ऐसा ट्रैक्टर है जो डीज़ल और बैटरी दोनों से चलता है. इसे हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर कहते हैं. इसमें परंपरागत ट्रैक्टर की ताकत और नई तकनीक की सुविधा दोनों मिलती हैं. यह ट्रैक्टर AutoNxt नाम की भारतीय कंपनी ने बनाया है.
इस ट्रैक्टर की ताकत 45 हॉर्सपावर (HP) है और यह 2200 RPM पर चलता है. इसका टॉर्क 214 Nm है, जिससे यह खेतों में भारी काम जैसे जुताई, बुवाई और भारी मशीन चलाने के लिए पूरी तरह सक्षम है. इसका PTO पावर 32.8 HP है, जिससे यह रोटावेटर, कल्टीवेटर जैसे उपकरणों को भी आसानी से चला सकता है.
AutoNxt X45H2 में 38.4 KWH की बैटरी दी गई है. यह ट्रैक्टर स्लो चार्जिंग (6.6 किलोवाट) और फास्ट चार्जिंग (13.4 किलोवाट) दोनों को सपोर्ट करता है. हालांकि इसमें डेडिकेटेड फास्ट चार्जिंग नहीं है, लेकिन इसकी बैटरी इतनी मजबूत है कि यह ट्रैक्टर खेत में घंटों तक बिना रुके काम करता है.
यह ट्रैक्टर बैटरी और इंजन दोनों से चलता है. इससे डीज़ल की खपत कम होती है और प्रदूषण भी बहुत घटता है. यह पर्यावरण के लिए फायदेमंद है और साथ ही ईंधन का खर्च भी बचाता है.
इस ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर हैं. इसकी स्पीड 1.9 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है. इसमें इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग दी गई है, जिससे इसे चलाना बहुत आसान और आरामदायक हो जाता है.
AutoNxt X45H2 में ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स हैं जो बेहतर कंट्रोल और सेफ्टी देते हैं. इसका हाइड्रोलिक सिस्टम 1800 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है. इसके टायर्स भी मजबूत हैं – सामने 7.50 X 16 और पीछे 14.9 X 28 के टायर्स दिए गए हैं जो खेतों में बेहतर पकड़ देते हैं.
यह ट्रैक्टर दिखने में बहुत ही आकर्षक और मॉडर्न है. इसका कुल वजन 2400 किलोग्राम है और व्हीलबेस 2155 मिमी है, जिससे यह असमान जमीन पर भी संतुलन बनाए रखता है.
AutoNxt X45H2 ट्रैक्टर की कीमत भारत में लगभग 16.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. यह कीमत अलग-अलग राज्यों में टैक्स और रजिस्ट्रेशन के अनुसार थोड़ी बहुत अलग हो सकती है.
AutoNxt X45H2 ट्रैक्टर भारत के किसानों के लिए एक बड़ी क्रांति लेकर आया है. यह ट्रैक्टर ना सिर्फ़ काम में दमदार है बल्कि पर्यावरण के लिए भी बेहतर है. जो किसान आधुनिक, सस्ती और टिकाऊ तकनीक की तलाश में हैं, उनके लिए यह ट्रैक्टर एक बेहतरीन विकल्प है.