फसलों की समय पर कटाई के लिए मजदूर नहीं मिलने पाने की वजह से कई बार किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ जाता है. वही कृषि क्षेत्र में हमेशा काम नहीं मिल पाने की वजह से मजदूर भी काम की तलाश में शहरों की ओर रुख कर लेते हैं. नतीजतन, कृषि कार्यों को करने के लिए मजदूर समय पर नहीं मिल पाते हैं. ऐसी स्थिति में किसान ऐसे कृषि यंत्रों की तलाश करते हैं जो कम लागत और कम समय में ज्यादा से ज्यादा काम कर सके. अगर आप भी उन्हीं किसानों में से एक हैं और अपनी फसलों की कटाई के लिए किसी ऐसे कृषि यंत्र की तलाश में हैं, तो आप ब्रश कटर मशीन खरीद कर सकते हैं. ब्रश कटर (Brush Cutter) मशीन किसानों के लिए एक बहुउपयोगी और बचत करने वाली मशीन है. इस मशीन द्वारा किसान बहुत कम मजदूरों द्वारा कई काम आसानी से कर सकते हैं. ऐसे में आइए ब्रश कटर मशीन के बारे में विस्तार से जानते हैं-
ब्रश कटर मशीन से खेती-किसानी से संबंधित के कई कार्य आसानी से किए जा सकते हैं. बाजार में कई कंपनियों के ब्रश कटर 2 स्ट्रोक और 4 स्ट्रोक मॉडल में उपलब्ध हैं. ब्रश कटर मशीन की बॉडी हल्के एल्युमिनियम से बनी होती है. इस मशीन से कृषि कार्य करने के दौरान ज्यादा फ्यूल भी नहीं लगता है. एक घंटे में महज 900 मिलीलीटर ऑयल मिश्रित पेट्रोल लगता है. इसके अलावा, ब्रश कटर मशीन के साथ वीडर अटैचमेंट (ब्लेडेड), नायलॉन वायर कटर और हार्वेस्टर/ग्रास कटर ब्लेड भी मिलते हैं, जिनसे कई तरह के कृषि कार्य कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: जापानी तकनीक वाला नया ट्रैक्टर कुबोटा, किसानों के मुश्किल भरे कामों को बनाएगा आसान
• ब्रश कटर से सभी तरह की जमीन पर आसानी से फसलों या खरपतवार को काटा जा सकता है.
• ब्रश कटर मशीन से फसलों में खरपतवारनाशकों का प्रयोग कम हो जाता है.
• ब्रश कटर मशीन से झाडिय़ों को काटने के लिए तीन दांतों वाले ब्लेड लगाने पड़ते हैं.
• ब्रश कटर में गोल ब्लेड लगाकर छोटे पेड़ों को भी काट सकते हैं.
• फसलों के अलावा चारा या घास की कटाई के लिए भी ब्रश कटर बहुत उपयोगी मशीन है.
इसे भी पढ़ें: Milk Price: किसानों को नहीं मिल रहा दूध का सही दाम, देश भर में अमूल मॉडल लागू करने की मांग
• चाय के बागानों की कटाई छंटाई में इसका प्रयोग किया जा सकता है.
• धान की फसल काटने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
• इसके अलावा भी कई कृषि कार्यों में इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के आधार पर ब्रश कटर मशीन की कीमत 20 से 35 हजार रुपये के बीच होती है. वही कई राज्य सरकारें इस कृषि यंत्र की खरीद पर समय-समय पर स्कीम के माध्यम से सब्सिडी भी उपलब्ध कराती हैं.