'बिहार कृषि' ऐप से अब खेती की हर जानकारी एक क्लिक पर, CM ने खरीफ महाअभियान को दिखाई हरी झंडी...

'बिहार कृषि' ऐप से अब खेती की हर जानकारी एक क्लिक पर, CM ने खरीफ महाअभियान को दिखाई हरी झंडी...

सीएम नीतीश कुमार ने की खरीफ महाअभियान की शुरुआत. वहीं किसान 'बिहार कृषि' मोबाइल ऐप के जरिए खेती से जुड़ी और सरकारी योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकेंगे. इसके साथ ही आरा में खुलेगा कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय.

Nitish KumarNitish Kumar
अंक‍ित कुमार स‍िंह
  • Patna,
  • May 19, 2025,
  • Updated May 19, 2025, 8:06 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मीठापुर स्थित कृषि भवन में खरीफ महाअभियान 2025 का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 'बिहार कृषि' मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया. जहां इस ऐप के माध्यम से किसान अब अपने मोबाइल से ही खेती से जुड़ी योजनाएं और फसलों के बाजार मूल्य, मौसम सहित अन्य जानकारी हासिल कर सकेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री ने 315 नवनियुक्त प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि भवन की छत पर सोलर पैनल लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि सोलर पैनल लगने से कृषि भवन अपनी बिजली की जरूरत को काफी हद तक पूरा कर सकता है. 

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कृषि भवन में अपने कार्यक्रम के दौरान कृषि से जुड़ी कई योजनाओं का सौगात लोगों को दिया. इस दौरान उन्होंने कृषि शिक्षा को बेहतर करने के लिए भोजपुर जिले के आरा शहर में कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, आरा (भोजपुर) के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. जिसके बाद से अब आने वाले सालों में कृषि यांत्रीकरण के क्षेत्र में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी अपने ही राज्य में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. 

ये भी पढ़ें: इंतजार खत्म: बाजार में उतरी मुजफ्फरपुर की शाही लीची, भारी डिमांड के बीच इतना है भाव

20 प्रचार वाहन खरीफ महाअभियान की देंगे जानकारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि भवन परिसर से खरीफ महाअभियान-2025 का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने खरीफ महाअभियान से संबंधित 20 प्रचार वाहन और बीज वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिलों के लिए रवाना किया. यह प्रचार वाहन किसानों को खरीफ मौसम से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री ने आधुनिक तकनीक से सुसज्जित एल.ई.डी. प्रचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह प्रचार वाहन राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर किसानों को खेती से संबंधित नवीनतम जानकारियां, योजनाएं और तकनीकी मार्गदर्शन देंगे.

अब मोबाइल से मिलेगी किसानों को कृषि की जानकारी 

आधुनिक युग के इस दौर में अब देश-दुनिया सहित सभी जानकारी मोबाइल पर आसानी से मिल रही है. वहीं, अब बिहार के किसान राज्य सहित केंद्र सरकार की कृषि से जुड़ी जानकारी एक ऐप के माध्यम से हासिल कर सकेंगे. बिहार कृषि विभाग द्वारा 'बिहार कृषि' मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया गया. जिसके माध्यम से कृषि संबंधी सभी जानकारी, किसान पासबुक, पौधा संरक्षण, फसलों के बाजार मूल्य, मिट्टी की जांच, मौसम की जानकारी और विभाग से संबंधित नवीनतम जानकारी किसान अपने मोबाइल स्क्रीन पर हासिल कर सकेंगे.

16 एकड़ जमीन में बनेगा कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यक्रम के दौरान 144.72 करोड़ रुपये की लागत से आरा में बनने वाले कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, आरा (भोजपुर) का रिमोट से निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. यह तृतीय कृषि रोड मैप (2017-22) के तहत कृषि शिक्षा और अनुसंधान को सुदृढ़ करने के लिए आरा (भोजपुर) में कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना की गई है. वहीं, वर्ष 2021-22 से इसका संचालन कृषि महाविद्यालय, बक्सर के परिसर से किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: बिहार की शाही लीची, कीमत तय करेगी दिल्ली-मुंबई की मंडी, दाम पर कन्फ्यूज़ किसान!

कितना खास होगा कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय 

भोजपुर जिले के हसनपुर में स्थापित हो रहे कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय में प्रशासनिक भवन, क्लास रूम, पुस्तकालय, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास, कृषि यंत्रों के लिए कार्यशाला एवं आवासीय परिसर की व्यवस्था की गई है. वहीं, इस महाविद्यालय में बी.टेक. (एग्री इंजीनियरिंग) में प्रत्येक वर्ष 60 छात्रों का नामांकन किया जाएगा. वहीं, महाविद्यालय खोलने का उद्देश्य युवाओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कृषि अभियंत्रण की उच्च शिक्षा मिल सके. यह संस्थान न केवल शिक्षण का केंद्र बनेगा, बल्कि यहां कृषि अनुसंधान, प्रशिक्षण और प्रसार गतिविधियां भी संचालित की जाएंगी. महाविद्यालय के अलावा मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 62 अनुमंडल स्तरीय कृषि भवनों का शिलान्यास भी किया जिसके बाद कृषि से जुड़े कार्यों में तेजी आएगी.

 

MORE NEWS

Read more!