प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्वांचल को साधने के लिए आजमगढ़ में दो बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय और एयरपोर्ट की सौगात देंगे. इससे पहले भी वह अपने पहले दौर में जब आजमगढ़ आए तो उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात दी थी. 1 घंटे तक आजमगढ़ के दौरे पर पीएम मोदी रहेंगे. वहीं जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और रेलवे की 34700 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. आजमगढ़ एयरपोर्ट की मदद से चार अन्य जिलों में मुरादाबाद, अलीगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट को भी एयरपोर्ट की सौगात दी जाएगी. इस दौर से पूर्वांचल के सियासत को साधने की कोशिश होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आजमगढ़ के दौरे से पूर्वांचल को साधने की कोशिश करेंगे. 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा को आजमगढ़ सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा पूर्वांचल की गाजीपुर ,मऊ की घोषी, आजमगढ़, लालगंज ,जौनपुर में भी भाजपा की हार हुई थी. हालांकि उपचुनाव में आजमगढ़ की जीत हुई थी. यहां पीएम के द्वारा 34700 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. इससे आजमगढ़ की जनता के साथ-साथ पूर्वांचल की कुल 12 लोकसभा सीटों पर खास फोकस होगा.
आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय का भी आज पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा लोकार्पण किया जाएगा. इस विश्वविद्यालय की मदद से शिक्षा को एक नया आयाम मिलेगा. इसके साथ ही पूर्वांचल के आधा दर्जन जिलों में विधानसभा और लोकसभा की सीटों को प्रभावित करने वाली राजभर जाति को भी साधने का मौका मिलेगा. महाराजा सुहेलदेव राजभर जाति से संबंध रखते थे. राजभर जाति महाराजा सुहेलदेव को भगवान की तरह पूजते है. ऐसे में इस विश्वविद्यालय से इस जाति को एक बड़ी सौगात भी मिली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लखनऊ और रांची में लाइट हाउस प्रोजेक्ट काफी उद्घाटन करेंगे, जिसके तहत आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ 2000 से ज्यादा किफायती फ्लैट बनाए गए हैं. इसके अलावा पीएम रामपुर से रुद्रपुर कि पश्चिमी हिस्से के चार लेन मार्ग की आधारशिला भी रखेंगे. वह प्रयागराज, जौनपुर और इटावा में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना का लोकार्पण भी करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी कोल्हापुर, पुणे, ग्वालियर, जबलपुर ,दिल्ली ,लखनऊ ,अलीगढ़ ,आजमगढ़, चित्रकूट ,मुरादाबाद, श्रावस्ती और आदमपुर एयरपोर्ट के 12 नए टर्मिनल भवनों का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री कडप्पा, हुबली और बेलगावी हवाई अड्डे के तीन नए टर्मिनल भवनों की आधारशिला रखेंगे .