पहले इंजीनियर फिर एक्‍टर और अब बनेंगे राजनेता,  मेरठ से  बीजेपी के उम्‍मीदवार अरुण गोविल को कितना जानते हैं आप  

पहले इंजीनियर फिर एक्‍टर और अब बनेंगे राजनेता,  मेरठ से  बीजेपी के उम्‍मीदवार अरुण गोविल को कितना जानते हैं आप  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के मेरठ से अपने चुनावी अभियान का आगाज करने वाले हैं. शंखनाद मेरठ से करेंगे. इस दौरान राष्‍ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के मुखिया जयंत चौधरी भी पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे. मेरठ से बीजेपी ने टीवी धारावाहिक 'रामायण' से मशहूर हुए अभिनेता अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है.

अरुण गोविल मेरठ से बीजेपी के उम्‍मीदवार हैं   अरुण गोविल मेरठ से बीजेपी के उम्‍मीदवार हैं
क‍िसान तक
  • Meerut ,
  • Mar 31, 2024,
  • Updated Mar 31, 2024, 12:56 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के मेरठ से अपने चुनावी अभियान का आगाज करने वाले हैं. शंखनाद मेरठ से करेंगे. इस दौरान राष्‍ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के मुखिया जयंत चौधरी भी पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे. बीजेपी के साथ आरएलडी की यह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पहली साझा चुनावी रैली होगी. मेरठ से बीजेपी ने टीवी धारावाहिक 'रामायण' से मशहूर हुए अभिनेता अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है. अरुण गोविल ने एक इंटरव्‍यू में कहा है कि धारावाहिक 'रामायण' में उनकी भगवान राम की भूमिका के बाद उनकी जो छवि बनी, उसने उन्‍हें लोकसभा टिकट दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की है. 

मेरठ की पैदाइश, शाहजहांपुर में बीता बचपन 

'रामायण' में दिखाई देने के बाद अरुण गोविल पूरे देश में इस कदर लोकप्रिय हो गए कि एयरपोर्ट पर लोग उन्‍हें देखते ही पैर छू लेते थे. इस धारावाहिक ने उन्‍हें बहुत प्यार और सम्मान भी दिया. लेकिन अब वह अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर रहे हैं.  अरुण गोविल का जन्‍म 12 जनवरी 1958 को मेरठ जिले में हुआ था. लेकिन उनका बचपन शाहजहांपुर में बीता. अरुण गोविल ने रामायण के अलावा कई टीवी सीरियल्स में काम किया है, लेकिन उन्हें पहचान सिर्फ भगवान राम बनकर ही मिली.

यह भी पढ़ें- आज से बढ़ेगा यूपी का सियासी पारा! मेरठ में मेगा रैली के साथ पीएम मोदी करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज  

रामायण से मिली असल पहचान 

गोविल ने रामायण के बाद कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया है. उन्हें लोगों ने दूरदर्शन के धारावाहिक 'विक्रम और बैताल' और यहां तक कि हालिया फिल्मों 'ओएमजी-2' और 'आर्टिकल 370' में भी देखा गया. 'आर्टिकल 370' में उन्‍होंने पीएम मोदी का किरदार निभाया था. रामायण के बाद अरुण गोविल ने कई फिल्‍मों में भी काम किया लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. हालांकि कुछ फिल्‍मों जैसे 'सावन को आने दो' और 'पहेली' में उनकी एक्टिंग के लिए उन्‍हें काफी तारीफ मिली. 

यह भी पढ़ें-कौन हैं अजित पवार की पत्‍नी सुनेत्रा, बारामती में देंगी ननद सुप्रिया सुले को टक्‍कर 

मेरठ से हुई शिक्षा-दीक्षा 

अरुण गोविल की प्रारंभिक शिक्षा यूपी के मेरठ से हुई. इसके बाद उन्होंने यहां के चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री ली. इसके बाद अरुण ने थिएटर और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. साल 1975 में अरुण मुंबई आ गए और अपने भाई के साथ रहने लगे. जल्द ही उन्हें 'विक्रम बेताल' का शो मिल गया और आखिरी में उन्हें रामायण में राम की भूमिका मिली. 

कितनी हैं संपत्ति 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण गोविल रामायण के एक एपिसोड के लिए 51000 रुपये लेते थे. सीरियल में कुल 81 एपिसोड थे और इस हिसाब से उन्हें इस पूरे सीरियल के लिए 40 लाख रुपये से ज्यादा की रकम मिली थी. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण गोविल की कुल संपत्ति 38 करोड़ रुपये है.  साल 2022 में उन्होंने करीब 60 लाख रुपये की लग्जरी कार भी खरीदी थी. एक्टर एक्टिंग के अलावा विज्ञापनों से भी कमाई करते हैं. 

 

MORE NEWS

Read more!