चुनावों से पहले गठबंधन, जानें कौन से राज्‍य में किसके साथ हाथ मिलाना चाहते हैं पीएम मोदी 

चुनावों से पहले गठबंधन, जानें कौन से राज्‍य में किसके साथ हाथ मिलाना चाहते हैं पीएम मोदी 

आने वाले महीनों में देश में 18वीं लोकसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आयोग मार्च के दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इन चुनावों से पहले हाल ही में बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नीतीश कुमार की जेडीयू के साथ गठबंधन किया है.

बीजेपी तीन राज्‍यों में अहम गठबंधन को अंजाम दे सकती है बीजेपी तीन राज्‍यों में अहम गठबंधन को अंजाम दे सकती है
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Feb 15, 2024,
  • Updated Feb 15, 2024, 5:44 PM IST

आने वाले महीनों में देश में 18वीं लोकसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आयोग मार्च के दूसरे हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इन चुनावों से पहले हाल ही में बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नीतीश कुमार की जेडीयू के साथ गठबंधन किया है. इसे एक अहम गठबंधन करार दिया जा रहा है. अब नीतीश से हाथ मिलाने के बाद बीजेपी बाकी राज्‍यों में भी गठबंधन के विकल्पों पर विचार कर रही है. एक नजर डालिए कि अब बीजेपी और राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) किन राज्‍यों में गठबंधन के बारे में विचार कर रही है.   

पंजाब 

कुछ दिनों पहले केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने हाल ही में कहा था कि शिरोमणि अकाली दल (SAD) के साथ बातचीत जारी है. एक कार्यक्रम में शाह से बीजेपी नेतृत्‍व वाले एनडीए में अकाली दल की वापसी के बारे में सवाल पूछा गया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री ने कहा, 'बातचीत चल रही है लेकिन कुछ भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है.' हालांकि कुछ ही समय बाद कई रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया कि पंजाब में 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा और शिअद के बीच गठबंधन की बातचीत असफल रही है. 

यह भी पढ़ें- ​आखिर क्‍या है स्वामीनाथन समिति और इसकी सिफारिशें जिसकी मांग 2010 से कर रहे हैं किसान 

आंध्र प्रदेश 

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए आंध्र प्रदेश में भाजपा के साथ संभावित गठबंधन पर बातचीत के लिए सात फरवरी को शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. आंध्र प्रदेश में मई से पहले आम और विधानसभा चुनाव एक साथ होने की संभावना है. सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने जानकारी दी को बताया कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा के साथ हाथ मिलाने के इच्छुक हैं. साथ ही सत्तारूढ़ दल के एक वर्ग का मानना है कि नायडू के साथ गठबंधन से एनडीए को वाईएसआर कांग्रेस शासित राज्य में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी. 

टीडीपी सन् 2018 में एनडीए से बाहर हो गई थी.  लेकिन साल 2019 के चुनावों में उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. उस समय वह सिर्फ तीन लोकसभा सीटें ही जीत सकी थी. इसके अलावा राज्य में वाईएसआर कांग्रेस के हाथों सत्ता खो दी. वाईएसआर ने पिछले पांच सालों में अक्‍सर ही हर बड़े मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन किया है.

उत्‍तर प्रदेश 

दूसरी ओर उत्‍तर प्रदेश में जयंत चौधरी की पार्टी राष्‍ट्रीय लोकदल (आरएलडी) भी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ गठबंधन कर सकती है. हालांकि अभी तक गठबंधन की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. पिछले दिनों दादा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्‍न मिलने पर जयंत से पूछा गया था कि कि वह एनडीए में कब शामिल होंगे? इस पर उन्‍होंने चौधरी ने सीधा जवाब तो नहीं दिया लेकिन उन्‍होंने जो कुछ कहा कि उससे गठबंधन की अटकलें तेज हो गईं.

चौधरी और बीजेपी की तरफ से अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि जल्‍द ही इस बारे में ऐलान कर दिया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी को भरोसा है कि अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी अकेले 370 सीटें जीतेगी और एनडीए 400 सीटों को पार कर जाएगा. 

यह भी पढ़ें- 

 

MORE NEWS

Read more!