हरियाणा में MANREGA पर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, गरीबों के लिए न्याय की मांग

हरियाणा में MANREGA पर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, गरीबों के लिए न्याय की मांग

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी 21 तारीख को मनरेगा योजना को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस का कहना है कि गरीबों के फायदे के लिए मज़दूरी बढ़ाई जानी चाहिए और बीजेपी सरकार को ED और दूसरी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल बंद करना चाहिए. विधानसभा सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा.

हरियाणा में कांग्रेस का MANREGA विरोधहरियाणा में कांग्रेस का MANREGA विरोध
अमन भारद्वाज
  • Chandigarh,
  • Dec 17, 2025,
  • Updated Dec 17, 2025, 1:21 PM IST

21 तारीख को हरियाणा में कांग्रेस पार्टी MANREGA के मुद्दे पर प्रदर्शन करेगी. MANREGA गरीब लोगों के लिए काम और मजदूरी देने की योजना है. कांग्रेस का कहना है कि इसे ठीक से लागू नहीं किया जा रहा है और मजदूरी बढ़ाई जानी चाहिए थी. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा को महात्मा गांधी के नाम से एलर्जी है. उन्होंने योजना का नाम बदल दिया, जिससे गरीबों को नुकसान हो रहा है. कांग्रेस चाहती है कि सरकार इसका सुधार करे और सही योजना लागू करे.

ED और एजेंसियों का दुरुपयोग

दिल्ली की अदालत ने हाल ही में कहा कि भाजपा ED और अन्य एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि इससे सिर्फ नेताओं की छवि खराब होती है. सही कार्रवाई संविधान के हिसाब से होनी चाहिए, राजनीतिक कारणों से नहीं.

हरियाणा विधानसभा सत्र और No कॉन्फिडेंस मोशन

कल से हरियाणा का विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए No कॉन्फिडेंस मोशन लाया है. उनका कहना है कि यह सरकार वोट चोरी से बनी है और किसानों, नौजवानों और कानून व्यवस्था के मामले में फेल है.

दिल्ली के मंत्री सिरसा पर टिप्पणी

कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिरसा को माफी मांगने की जगह सही नीतियां बनानी चाहिए. लोगों की जान से जुड़ा मामला माफी से हल नहीं होगा. कांग्रेस का कहना है कि सरकार गरीबों और आम जनता के हित में काम करे. MANREGA और अन्य योजनाओं में सुधार किया जाना चाहिए. प्रदर्शन और विधानसभा सत्र में ये मुद्दे जोरशोर से उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 

नई आवक से मंडियों में गिरे आलू के दाम, भावांतर भरपाई की राशि बढ़ाने की उठी मांग
Innovative farmer: राजस्थान के किसान का 'देसी कमाल, अब खेती में बचेगा मोटा पैसा!

MORE NEWS

Read more!