
21 तारीख को हरियाणा में कांग्रेस पार्टी MANREGA के मुद्दे पर प्रदर्शन करेगी. MANREGA गरीब लोगों के लिए काम और मजदूरी देने की योजना है. कांग्रेस का कहना है कि इसे ठीक से लागू नहीं किया जा रहा है और मजदूरी बढ़ाई जानी चाहिए थी. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा को महात्मा गांधी के नाम से एलर्जी है. उन्होंने योजना का नाम बदल दिया, जिससे गरीबों को नुकसान हो रहा है. कांग्रेस चाहती है कि सरकार इसका सुधार करे और सही योजना लागू करे.
दिल्ली की अदालत ने हाल ही में कहा कि भाजपा ED और अन्य एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि इससे सिर्फ नेताओं की छवि खराब होती है. सही कार्रवाई संविधान के हिसाब से होनी चाहिए, राजनीतिक कारणों से नहीं.
कल से हरियाणा का विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए No कॉन्फिडेंस मोशन लाया है. उनका कहना है कि यह सरकार वोट चोरी से बनी है और किसानों, नौजवानों और कानून व्यवस्था के मामले में फेल है.
कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिरसा को माफी मांगने की जगह सही नीतियां बनानी चाहिए. लोगों की जान से जुड़ा मामला माफी से हल नहीं होगा. कांग्रेस का कहना है कि सरकार गरीबों और आम जनता के हित में काम करे. MANREGA और अन्य योजनाओं में सुधार किया जाना चाहिए. प्रदर्शन और विधानसभा सत्र में ये मुद्दे जोरशोर से उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
नई आवक से मंडियों में गिरे आलू के दाम, भावांतर भरपाई की राशि बढ़ाने की उठी मांग
Innovative farmer: राजस्थान के किसान का 'देसी कमाल, अब खेती में बचेगा मोटा पैसा!