योगी सरकार ने दलहन और तिलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए खोला खजाना, किसानों की बढ़ेगी आय

योगी सरकार ने दलहन और तिलहन का उत्पादन बढ़ाने के लिए खोला खजाना, किसानों की बढ़ेगी आय

UP News: उप्र कृषि विभाग के निदेशक डॉ पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि निर्धारित उत्पादन की प्राप्ति करने के लिए, प्रमुख निवेश के रूप में बीज की उपलब्धता को विगत वर्ष 2024-25 के 7.86 लाख क्विंटल से बढ़ाकर वर्तमान रबी मौसम 2025-26 में 11.12 लाख क्विंटल का वितरण कराया गया है. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
क‍िसान तक
  • LUCKNOW,
  • Dec 10, 2025,
  • Updated Dec 10, 2025, 7:31 AM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के किसानों की आय और उत्पादन में की वृद्धि करने के लिए सक्रिय रूप से प्रयासरत है. वर्तमान रबी मौसम 2025-26 के लिए राज्य सरकार ने 138.78 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में फसलों के आच्छादन द्वारा लगभग 500 लाख मीट्रिक टन रिकॉर्ड उत्पादन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है, जो विगत वर्ष के उत्पादन लक्ष्य से 21 लाख मीट्रिक टन अधिक है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कृषि विभाग द्वारा उन्नत बीजों के वितरण और अनुदान राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है.

6.30 लाख किसानों को फ्री में दिया गया बीज 

उप्र कृषि विभाग के निदेशक डॉ पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि निर्धारित उत्पादन की प्राप्ति करने के लिए, प्रमुख निवेश के रूप में बीज की उपलब्धता को विगत वर्ष 2024-25 के 7.86 लाख क्विंटल से बढ़ाकर वर्तमान रबी मौसम 2025-26 में 11.12 लाख क्विंटल का वितरण कराया गया है. विशेष रूप से, दलहन और तिलहन के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए लगभग 24 करोड़ रुपए की धनराशि से लगभग 6.30 लाख किसानों को 23,160 क्विंटल बीज मिनीकिट का निःशुल्क वितरण किया गया.

इन फसलों के बीजों पर अनुदान

उन्होंने बताया कि गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, तोरिया, राई/सरसों एवं अलसी फसलों के लिए 10.89 लाख क्विंटल अनुदानित बीज पीओएस मशीन के माध्यम से 50% की सीमा तक एट सोर्स अनुदान पर वितरित किया गया, जिस पर लगभग 277 करोड़ रुपए के अनुदान का लाभ किसानों तक पहुंचाया गया. यह वितरण और अनुदान राशि दोनों ही बीते वर्ष के सापेक्ष क्रमशः 3.26 लाख क्विंटल और 86 करोड़ रुपए अधिक है.

अब तक का 11.12 लाख क्विंटल बीज का वितरण 

डॉ त्रिपाठी ने आगे बताया कि कृषि विभाग द्वारा रबी मौसम में 11.12 लाख क्विंटल बीज का वितरण और 301 करोड़ रुपए का अनुदान अब तक का सर्वाधिक है. प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि रबी का रिकॉर्ड उत्पादन प्राप्त करने के लिए न केवल गेहूं के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि हो, बल्कि दलहन एवं तिलहन के उत्पादन में भी रिकॉर्ड वृद्धि की जाए, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके.

इसके अलावा, दलहन और तिलहन के रिकॉर्ड उत्पादन से जनमानस के भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि होगी, साथ ही दाल और तिलहन के आयात में व्यय होने वाली बहुमूल्य विदेशी मुद्रा की बचत भी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें-

Pyaz Mandi Bhav: इस राज्‍य में सुधरी प्‍याज की कीमतें तो यहां की मंडियों में बुरा हाल, जानें थोक मंडी रेट

PMFBY: गेहूं–सरसों के साथ आलू-बैंगन और कई सब्जियां भी फसल बीमा में शामिल, 31 दिसंबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन

MORE NEWS

Read more!