टमाटर की महंगाई ऐसी बढ़ी है कि उसे कड़ी सुरक्षा में सहेजा जा रहा है. दुकानदार भी टमाटर को ऐसा झाड़-पोंछ कर रखते हैं, जैसे वह सोना हो. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि बीते एक महीने में टमाटर का औसत भाव 130 परसेंट से अधिक उछल गया है. दो हफ्ते पहले 10 से 20 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर अभी 200 के आसपास चल रहा है. ऐसे में भला उसे कड़ी सुरक्षा और कड़े पहले में क्यों न रखा जाए. लेकिन कहा जाता है न कि आम लोगों से तेज दिमाग किसी चोर का चलता है, तभी वे कड़े पहरे के बावजूद टमाटर उड़ा ले रहे हैं. ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सामने आई है. यहां चोरों ने एक दुकान पर से टमाटर के साथ अदरक और मिर्च की भी चोरी कर ली. मामला पुलिस में पहुंच गया है और पुलिस भी जांच में जुट गई है.
फतेहपुर जिले की चोरी की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. सब्जियों के बढ़े हुए दाम ने जहां एक ओर लोगों की जेब पर डाका डाला है, तो वहीं चोर सोने, चांदी की चोरी छोड़ टमाटर की चोरी में लगे हुए हैं. यह मामला अब राजनीतिक रूप भी ले चुका है. इस पर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. तभी फतेहपुर की घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह पूरा मामला फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र स्थित एक बाजार का है. यहां की दो दुकानों से 26 किलो टमाटर, 25 किलो मिर्च और आठ किलो अदरक की चोरी हो गई. इस मामले में पीड़ित आढ़ती ने पुलिस थाने दो लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. आपको बता दें कि सोमवार की रात पीड़ित रामजी और बगल के आढ़ती नईम खान दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे.
ये भी पढ़ें: Tomato Price: टमाटर की महिमा अपार, लखपति बन गया ये किसान परिवार, एक ही दिन में कमाए 38 लाख
मंगलवार की सुबह जब दोनों ने दुकान खोला तो देखा कि दोनों दुकानों में रखा टमाटर, अदरक और मिर्च गायब थीं. इसके बाद पीड़ित आढ़ती रामजी ने गुरुवार दोपहर पुलिस में दो लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी. तहरीर में पुलिस से जांच की मांग की गई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
इस पूरे मामले में कामता प्रसाद और मोहम्मद इस्लाम के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस केस दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए लिखा है कि "अब स्पेशल टास्क फोर्स का नाम बदलकर स्पेशल टमाटर फोर्स कर देना चाहिए.
फतेहपुर का मामला अकेला नहीं है जिसमें टमाटर चोरी की वारदात सामने आई है. देश के कई इलाकों में इस तरह की छोटी-बड़ी खबरें सामने आ रही हैं. इसमें एक रिपोर्ट कर्नाटक के कोलार से भी आई जो कि किसानों में खुशी भरती है. दरअसल, कोलार के एक किसान परिवार को एक ही सीजन में टमाटर से 38 लाख की कमाई हुई है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जो टमाटर पहले 900 रुपये प्रति क्रेट (15 किलो) के रेट में बिकता था, उसका दाम बढ़कर 2200 रुपये तक पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: Tomato Price: टमाटर की महंगाई पर लगाम लगाने की तैयारी! किसानों से सीधे खरीद करेगा नेफेड
इससे कोलार के किसान परिवार को झटके में कमाई हुई. यह चौंकाने वाली खबर इसलिए भी है क्योंकि 15-20 दिन पहले देश के कई किसानों ने टमाटर को खुद ही तबाह कर दिया क्योंकि उससे लागत भी नहीं निकल पा रही थी. अब वही टमाटर लाखों में कमाई करा रहा है. हालत ये हो गई है कि टमाटर की चोरी हो रही है.(नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट)