Tomato Price: टमाटर की महिमा अपार, लखपति बन गया ये किसान परिवार, एक ही दिन में कमाए 38 लाख

Tomato Price: टमाटर की महिमा अपार, लखपति बन गया ये किसान परिवार, एक ही दिन में कमाए 38 लाख

ग्राहक या किसान, इन्होंने शायद ही सोचा होगा कि टमाटर का भाव इतना लाल होगा. हालात ये है कि 10-20 रुपये किलो वाला टमाटर अभी 200 रुपये किलो पर पहुंच गया है. सरकारी आंकड़ा बताता है कि एक महीने में टमाटर की कीमत 326 परसेंट से भी अधिक तेजी से बढ़ी है. एक किसान ने तो टमाटर बेचकर लाखों की कमाई कर ली.

Advertisement
Tomato Price: टमाटर की महिमा अपार, लखपति बन गया ये किसान परिवार, एक ही दिन में कमाए 38 लाख200 रुपये किलो के भाव पर पहुंचा टमाटर (फोटो साभार-India Today/PTI)

दिल्ली में बाढ़ के पानी की तरह टमाटर का भाव रिकॉर्ड बना रहा है. शायद ही किसी ने सोचा था कि ठेले-रेहड़ी और पटरी पर मिलने वाला 10-20 रुपये किलो का टमाटर 200 रुपये के भाव पर पहुंचेगा. लेकिन ऐसा हुआ है और लोगों ने यकीन करना शुरू कर दिया है कि महंगाई के इस जमाने में कुछ भी मुमकिन है. एक रिपोर्ट की मानें तो पिछले एक महीने में टमाटर का भाव 326 परसेंट से भी अधिक बढ़ा है. इसका आंकड़ा खुद सरकार ने जारी किया है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बारिश ने टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचाया है और ट्रैफिक चौपट होने से सप्लाई चेन चरमरा गई है. ऐसे में उन किसानों की चांदी हो गई है जो टमाटर उगाते हैं. एक रिपोर्ट तो ऐसी आई है कि एक किसान ने टमाटर बेचकर 38 लाख रुपये कमा लिए.

खास बात ये कि इस किसान की कमाई एक दिन में हुई है. यह किसान कर्नाटक का रहने वाला है. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलार के एक किसान परिवार का एक दिन में मंडी में टमाटर के 2000 क्रेट बिक गए. मांग इतनी ज्यादा था कि टमाटर हाथोंहाथ बिक गए. इससे किसान परिवार को एकमुश्त 38 लाख रुपये की कमाई हो गई.

कोलार के किसान की पढ़ें कहानी

कोलार के इस किसान का नाम प्रभाकर गुप्ता है जिनका पूरा परिवार पिछले 40 साल से खेती में लगा है. इस किसान परिवार के पास कोलार के बेठामंगला जिले में 40 एकड़ खेत है. इस किसान को एक क्रेट के लिए 800 रुपये के भाव मिलते थे. यह भाव दो साल पहले का है. लेकिन मंगलवार को इसी किसान को एक क्रेट के लिए 1900 रुपये मिले. एक क्रेट में 15 किलो टमाटर आता है.

ये भी पढ़ें: Tomato Price: अभी नहीं घटेंगे सब्जियों के भाव, क्यों? इसकी वजह भी जान लीजिए

प्रभाकर के भतीजे ने 'TOI' से कहा कि वे अच्छी क्वालिटी के टमाटर उगाते हैं. उन्हें खाद और कीटनाशकों की अच्छी जानकारी भी है जिससे टमाटर की उपज अधिक मिलती है. टमाटर की क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है. इन सभी बातों का फायदा इस किसान परिवार को मिला है.

इसी परिवार के किसान हैं वेंकटरमन रेड्डी जिन्होंने 2200 रुपये के रेट से 15 किलो का क्रेट बेचा है. रेड्डी ने कहा कि अब तक उन्होंने 900 रुपये प्रति क्रेट से अधिक टमाटर कभी नहीं बेचा, लेकिन इस बार तो रिकॉर्ड ही हो गया क्योंकि टमाटर का भाव 2200 रुपये तक पहुंच गया. रेड्डी ने एक एकड़ में टमाटर की फसल लगाई थी और उन्होंने 54 क्रेट टमाटर कोलार मंडी में बेचा. इसमें से 36 क्रेट का दाम 2200 रुपये लगा जबकि बाकी बॉक्स 1800 रुपये में बिके. इस तरह किसान को एक ही दिन में 3.3 लाख रुपये की कमाई हुई.

ये भी पढ़ें: Tomoto Price Hike: बर्थडे पर महिला को मिले चार किलो टमाटर, गिफ्ट देखकर बोलीं- कभी नहीं.....

कहां से कहां पहुंचे टमाटर के भाव

इस किसान परिवार ने सलाह दी है कि अगर कीटों से टमाटर की फसल बचाई जाए तो हर किसान की आमदनी बढ़ सकती है. हाल के महीनों में कोलार के कई किसानों ने या तो टमाटर की खेती छोड़ दी है क्योंकि उनकी आमदनी अच्छी नहीं हो रही थी. कई जगह तो किसानों ने टमाटर इसलिए फेंक दिए क्योंकि अच्छे दाम नहीं मिल रहे थे. आज वही टमाटर लाल हो गया है जिसे खरीदने से पहले कई बार सोचना पड़ता है. देश में टमाटर का औसत भाव अभी 108 रुपये के आसपास चल रहा है.

POST A COMMENT