कई राज्‍यों में आंधी-तूफान, बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान, किसानों के अरमानों पर फिरा पानी

कई राज्‍यों में आंधी-तूफान, बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान, किसानों के अरमानों पर फिरा पानी

कई राज्‍यों में गुरुवार को बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, आंधी-तूफान से रबी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. यह स्थित‍ि बिहार, उत्‍तर प्रदेश और हरियाणा में ज्‍यादा देखने को मिली. यूपी और बिहार में कई लोगों की मौत भी हुई है. बिहार के कृषि मंत्री ने कहा 24 घंटे के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी फसलों की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करें. वहीं तय सीमा में बाजार समिति तैयार किए जाने को लेकर भी बयान दिया. 

crop losscrop loss
अंक‍ित कुमार स‍िंह
  • Patna,
  • Apr 11, 2025,
  • Updated Apr 11, 2025, 9:21 AM IST

अप्रैल महीने में बेमौसम आंधी-तूफान और वर्षा से रबी फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. कई राज्‍यों में गुरुवार को हुई तेज बारिश, आंधी-तूफान ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान होने की बात सामने आई है. इनमें प्रमुख रूप से बिहार, उत्‍तर प्रदेश और हरियाणा शामिल हैं. तेलंंगाना में भी खड़ी फसलों और कटी हुई मिर्च की फसल को नुकसान होने की जानकारी सामने आई है. सभी राज्‍यों में संबंधि‍त विभागों को राहत कार्य तेज करने के लिए कहा गया है. वहीं, यूपी और बिहार में खराब मौसम से कई लोगों की जान भी गई है. सरकार ने उनके परिवारों/आश्रितों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.

इस असामयिक वर्षा को ध्यान में रखते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर फसल क्षति का आकलन करें. इसके साथ ही उन्होंने जिलावार बाजार समिति प्रांगणों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की.  बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि बाजार समितियों का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बिहार के किसानों को उनके फसल उत्पादों का अधिकतम मूल्य प्राप्त होगा, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और वे समृद्ध होंगे.

बाजार समिति का काम मई तक होगा पूरा 

कृषि मंत्री द्वारा बाजार समिति प्रांगणों के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई, जिसमें कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल सहित वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रतिनिधि ने बताया कि गया (चंदौती) और वैशाली में कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि पूर्वी और पश्चिम चंपारण के बाजार समिति का कार्य 15 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित 'एक राष्ट्र, एक बाजार' की नीति का सर्वाधिक लाभ बिहार को मिलेगा.

आगे उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त, 2021) के अवसर पर गांधी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में घोषणा की गयी थी  कि राज्य के किसानों को कृषि उत्पाद के लिए बाजार की सुविधा उपलब्ध करने के उद्देश्य से सभी कृषि उत्पादन बाजार समितियों का जीर्णोद्धार और चरणबद्ध तरीके से विकास कराया जाए. 

आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे बाजार समिति प्रांगण

कृषि मंत्री ने बताया कि बाजार समिति प्रांगणों में अनाज, फल-सब्जी एवं मछली के लिए अलग-अलग बाजार की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही, भंडारण सुविधाएं, चारदीवारी, सड़क, नाला, सफाई, सुरक्षा, बिजली, पानी, महिलाओं और पुरुषों के लिए पृथक शौचालय, गोदाम और कोल्ड स्टोरेज जैसी आधुनिक सुविधाओं की भी व्यवस्था की जा रही है.  इसके लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन के माध्यम से निधि की व्यवस्था की गई है. 

अफसरों से 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

राज्य में बेमौसम वर्षा को देखते हुए कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कृषि सचिव सहित वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.  उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जिला कृषि पदाधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल दौरा कर क्षति का आकलन करें और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

MORE NEWS

Read more!