यूपी में आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली से 22 लोगों की मौत, CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

यूपी में आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली से 22 लोगों की मौत, CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

UP News: पशुहानि की बात करें तो गाजीपुर में सबसे ज्यादा 17 पशुओं की मौत हुई. इसके अलावा चंदौली में 6, बलिया में 5, अम्बेडकरनगर, बलरामपुर और गौंडा में 3-3, सुल्तानपुर में 2 और अमेठी, कन्नौज, गोरखपुर में 1-1 पशु हानि हुई है. फतेहपुर में आग लगने से 3 पशु मरे हैं.

Advertisement
यूपी में आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली से 22 लोगों की मौत, CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलानमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश में बुधवार को अचानक बदले मौसम ने कहर बरपा दिया. तेज आंधी, तूफान और आकाशीय बिजली की चपेट में आकर प्रदेश के कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है. राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 अप्रैल को राज्य में 22 लोगों की मौत हुई, जबकि 45 पशुओं की भी जान चली गई, वहीं 15 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. बता दें कि यूपी में बिन मौसम बारिश ने कहर बरपाया है. 24 घंटे में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार को लखनऊ समेत 25 शहरों में जोरदार बारिश हुई, वहीं सहारनपुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बहराइच में ओले भी गिरे.

घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आपदा में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक जताया है. उन्होंने पीड़ित परिवारों को अनुमन्य 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने और पशुहानि पर भी सरकारी नियमों के अनुसार सहायता पहुंचाने के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ितों को राहत पहुंचाने में कोई ढिलाई न बरती जाए और हर जरूरतमंद तक सहायता जल्द से जल्द पहुंचे.

फतेहपुर और आजमगढ़ में 3-3 लोगों की मौत

सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, आकाशीय बिजली गिरने से सबसे ज्यादा जानें फतेहपुर और आजमगढ़ में गईं, जहां 3-3 लोगों की मौत हुई. फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर में 2-2 जबकि गाजीपुर, गौंडा, अमेठी, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में 1-1 व्यक्ति की मौत दर्ज की गई. वहीं तेज आंधी-तूफान से बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव जिलों में भी एक-एक व्यक्ति की जान गई.

गाजीपुर में सबसे ज्यादा 17 पशुओं की मौत

पशुधन हानि की बात करें तो गाजीपुर में सबसे ज्यादा 17 पशुओं की मौत हुई. इसके अलावा चंदौली में 6, बलिया में 5, अम्बेडकरनगर, बलरामपुर और गौंडा में 3-3, सुल्तानपुर में 2 और अमेठी, कन्नौज, गोरखपुर में 1-1 पशु हानि हुई है. फतेहपुर में आग लगने से 3 पशु मरे हैं.

गाजीपुर और लखीमपुर खीरी में 2-2 मकानों को नुकसान 

इसके अलावा मकान क्षति की घटनाएं भी कई जिलों से सामने आई हैं. गाजीपुर, सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी में 2-2 मकानों को नुकसान हुआ है. बलिया, गोंडा, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर, औरैया, हरदोई, लखनऊ और मऊ में 1-1 मकान को आंशिक या पूर्ण क्षति पहुंची है.

प्राकृतिक आपदा राहत मुआवजे के नियम

गौरतलब है कि सरकार ने इस संबंध में आपदा राहत मुआवजे के नियम भी तय कर रखे हैं. जिसमें बड़े दुधारू पशुहानि में 37,500 रुपये, छोटे दुधारू आदि पशु की हानि में 4,000 रुपये, बड़े गैर-दुधारू पशुहानि में 32,000 रुपये तथा छोटे गैर-दुधारू पशुहानि में 20,000 रुपये मुआवजा राशि दिए जाने का प्राविधान है. 

ये भी पढ़ें-

उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में आज भी बारिश और आंधी का अलर्ट, जानें- मौसम पर लेटेस्ट अपडेट

दिल्‍ली-NCR समेत लगभग पूरे देश में आंधी-बारिश के आसार, कुछ दिन नहीं चलेगी लू, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

POST A COMMENT