Onion Price Today: फटाफट चेक करें प्याज का मंडी भाव, कहां कितना चल रहा रेट

Onion Price Today: फटाफट चेक करें प्याज का मंडी भाव, कहां कितना चल रहा रेट

केंद्र सरकार ने इस साल मार्च में बताया था क‍ि 2023-24 में प्याज का उत्पादन (पहला अग्रिम अनुमान) पिछले वर्ष के लगभग 302.08 लाख टन के उत्पादन की तुलना में महज 254.73 लाख टन ही होने की संभावना है. क्यों‍क‍ि प्रमुख प्याज उत्पादक सूबों में उत्पादन घट गया है. इसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 34.31 लाख टन, कर्नाटक में 9.95 लाख टन, आंध्र प्रदेश में 3.54 लाख टन और राजस्थान में 3.12 लाख टन उत्पादन कम होने का अनुमान है.

मंडी में प्याज की कीमतमंडी में प्याज की कीमत
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 08, 2024,
  • Updated Jul 08, 2024, 2:05 PM IST

महाराष्ट्र में प्याज की खरीद प्रक्रिया को लेकर किसान परेशान हैं. किसानों ने प्याज की खरीद करने वाली संस्था नैफेड और एनसीसीएफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. किसानों का कहना है कि नैफेड और एनसीसीएफ द्वारा की गई प्याज खरीद में घोटाला हुआ है और इस मामले की सीबीआई और ईडी से जांच होनी चाहिए. नैफेड और एनसीसीएफ महाराष्ट्र में किसानों से उचित मूल्य पर प्याज खरीदने के बजाय व्यापारियों से अधिक प्याज खरीदते हैं. जहां एक तरफ राज्य में किसानों से 15-20 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज खरीदा गया, वहीं अब व्यापारी इसे 30 रुपये प्रति किलो की दर से बेच रहे हैं. इसी कड़ी में आइए जानते हैं प्याज की अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज का भाव.

बिहार मंडी

बिहार मंडी आवक (टन में)न्यूनतम रेट (रु./क्विं.)अधिकतम रेट (रु./क्विं.)मोडल रेट (रु./क्विं.)
बहादुरगंज4210023002200
गेराबाड़ी, कोरहा ब्लॉक4280030002900
जयनगर1.5230025002400
जमुई11140016001500
कोचस (बलथरी)1200022002100
पिरो5180019001850
सासाराम6200024002200

ये भी पढ़ें: Onion Price: प्याज के दाम में 112 फीसदी का उछाल, क‍िसान या व्यापारी आख‍िर कौन बढ़ा रहा महंगाई? 

गुजरात मंडी

गुजरात मंडीआवक (टन में)न्यूनतम रेट (रु./क्विं.)अधिकतम रेट (रु./क्विं.)मोडल रेट (रु./क्विं.)
आनंद(शाकाहारी,यार्ड,आनंद)84.42150020001700
भरूच49.96100018001300
दाहोद (शाकाहारी बाज़ार)2540017001400
दीसा(दीसा वेज यार्ड)73.5125018001525
जेतपुर (जिला राजकोट)16.92501280755
कपड़वंज10160021051852
मेहसाणा(मेहसाणा शाकाहारी)28.960022001900
पड़रा11.3150025002000
राजकोट (शाकाहारी उप यार्ड)41040015001050
सूरत23050028001650

हरियाणा मंडी 

हरियाणा मंडी आवक (टन में)न्यूनतम रेट (रु./क्विं.)अधिकतम रेट (रु./क्विं.)मोडल रेट (रु./क्विं.)
बल्लभगढ़8100015001200
बराड़ा1.46130017001500
बरवाला20120016001400
बरवाला(हिसार)5.5100012001100
छछरौली0.15160018001600
ढांड0.4150017001670
फ़िरोज़पुर ज़िरखा (नगीना)3200024002200
गनौर1.6200022002200
गोहाना10.4100020001200
गुडगाँव52.1100014001200

मध्य प्रदेश मंडी 

मध्य प्रदेश मंडी आवक (टन में)न्यूनतम रेट (रु./क्विं.)अधिकतम रेट (रु./क्विं.)मोडल रेट (रु./क्विं.)
बेरछा27.96100012001200
भोपाल106.04725925845
देवरी40700720720
इंदौर52.5662313181318
खंडवा3550010001000
रतलाम57.32120117611350
सैलाना6.3938015511551
शाजापुर135.4954016921692
शिवपुरी544.65201524715

MORE NEWS

Read more!