Maharashtra: मध्य जुलाई तक 5 लाख किसानों को मिलेंगे 853 करोड़ रुपये, फसल मुआवजे का ऐलान

Maharashtra: मध्य जुलाई तक 5 लाख किसानों को मिलेंगे 853 करोड़ रुपये, फसल मुआवजे का ऐलान

जिला संरक्षक मंत्री दादा भुसे जिला नियोजन समिति की बैठक आयोजित करने के लिए नासिक में आए थे. बैठक के दौरान, समिति के सदस्यों ने किसानों के बकाये का मुद्दा उठाया, जिसे राज्य सरकार के परामर्श से एक बीमा कंपनी ने अभी तक चुकाया नहीं है.

नासिक जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है. (सांकेतिक फोटो)नासिक जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 08, 2024,
  • Updated Jul 08, 2024, 2:08 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक जिले के 5.8 लाख किसानों के लिए खुशखबरी है. इन किसानों को जल्द ही फसल बीमा कलेम की राशि मिल सकती है, क्योंकि जिला संरक्षक मंत्री दादा भुसे ने किसानों को भरोसा दिया है. कहा जा रहा है कि जिले के 5.8 लाख किसानों को फसल बीमा कलेम के रूप में 853 करोड़ रुपये मिलने की संभावना है. दरअसल, इन किसानों ने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई 1 रुपये की फसल बीमा योजना में भाग लिया था. ऐसे में ये किसान प्राकृतिक रूप से पैदावार बर्बाद होने पर काफी लंबे समय से फसल बीमा कलेम राशि का इंतजार कर रहे थे.

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जिला संरक्षक मंत्री दादा भुसे जिला नियोजन समिति की बैठक आयोजित करने के लिए नासिक में आए थे. बैठक के दौरान, समिति के सदस्यों ने किसानों के बकाये का मुद्दा उठाया, जिसे राज्य सरकार के परामर्श से एक बीमा कंपनी ने अभी तक चुकाया नहीं है. दरअसल, खरीफ सीजन में बारिश की कमी के कारण नासिक जिले के किसानों को नुकसान उठाना पड़ा था. सितंबर में बीमा कंपनी ने जिले के उन चुनिंदा क्षेत्रों के किसानों को 79 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जहां लगातार 21 दिनों तक बारिश नहीं हुई थी, जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था.

ये भी पढ़ें- नासिक में प्याज और दूध की MSP पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी, आज सरकारी दफ्तर बंद कराने की दी चेतावनी

रिपोर्ट राज्य और केंद्र सरकार को भेजी गई

जिला जलज शर्मा ने बाद में कंपनी के साथ बैठक की और मामले का पालन किया. फिर बीमा कंपनी को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद किसानों के दावों का निपटान करने के लिए कहा गया. भूसे ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा किए गए प्रयोगों के बाद, मॉनसून की बेवफाई के कारण किसानों को हुए नुकसान के बारे में एक अंतिम रिपोर्ट राज्य और केंद्र सरकार को भेजी गई थी.

853 करोड़ रुपये का होगा भुगतान

उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी द्वारा किसानों को 853 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है, लेकिन कंपनी ने राज्य सरकार के समक्ष भुगतान को चुनौती दी थी, जिसे खारिज कर दिया गया है. मंत्री ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर मुंबई में एक बैठक आयोजित की जानी थी और जल्द ही भुगतान जारी होने की संभावना है. वहीं, संरक्षक मंत्री ने नासिक में पानी की कटौती की किसी भी संभावना से भी इनकार किया और कोई भी निर्णय लेने से पहले एक पखवाड़े तक इंतजार करने का सुझाव दिया.

ये भी पढ़ें-  Animal Care: बारिश के दौरान पशु रखरखाव के लिए एनिमल एक्सपर्ट ने बताए ये 17 पॉइंट 

 

MORE NEWS

Read more!