बांग्‍लादेश में उथल-पुथल से कर्नाटक के किसानों का बड़ा नुकसान, टमाटर की कीमतें हुई धड़ाम 

बांग्‍लादेश में उथल-पुथल से कर्नाटक के किसानों का बड़ा नुकसान, टमाटर की कीमतें हुई धड़ाम 

पड़ोसी मुल्‍क बांग्‍लादेश में जारी राजनीतिक अशांति और हिंसा अब भारत के किसानों को प्रभावित करने लगी है. कर्नाटक के कोलार में टमाटर की खेती करने वाले किसान इस अशांति की वजह से खासे परेशान हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो पश्चिमी बंगाल के किसान बांग्‍लादेश टमाटर निर्यात करने में असमर्थ हैं. इस वजह से टमाटर की कीमतें धड़ाम हो गई हैं.  कीमतें गिरने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

टमाटर की कीमत में गिरावट. (सांकेतिक फोटो)टमाटर की कीमत में गिरावट. (सांकेतिक फोटो)
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Aug 16, 2024,
  • Updated Aug 16, 2024, 9:18 AM IST

पड़ोसी मुल्‍क बांग्‍लादेश में जारी राजनीतिक अशांति और हिंसा अब भारत के किसानों को प्रभावित करने लगी है. कर्नाटक के कोलार में टमाटर की खेती करने वाले किसान इस अशांति की वजह से खासे परेशान हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो पश्चिमी बंगाल के किसान बांग्‍लादेश टमाटर निर्यात करने में असमर्थ हैं. इस वजह से टमाटर की कीमतें धड़ाम हो गई हैं.  कीमतें गिरने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं और उन्‍हें नहीं मालूम कि इस स्थिति का हल कैसे निकलेगा. टमाटर के एक बॉक्‍स की कीमत में करीब 900 रुपये तक की गिरावट आई है और इसने चिंताएं बढ़ा दी हैं. 

पश्चिम बंगाल नहीं खरीद रहा टमाटर 

अखबार डेक्‍कन हेराल्‍ड की रिपोर्ट के अनुसार फर्स्‍ट ग्रेड टमाटर का एक बॉक्‍स, जो बांग्लादेश में अशांति शुरू होने से पहले 1100 से 1200 रुपये में बेचा जा रहा था, अब 350 से 480 रुपये प्रति डिब्बा बिक रहा है. एक बॉक्‍स में  करीब 15 किलोग्राम वजन के टमाटर होते हैं.  कोलार एपीएमसी में टमाटर की कीमतें एक पखवाड़े पहले 40 रुपये प्रति किलोग्राम से गिरकर 12 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई हैं. अधिकारियों के अनुसार, पश्चिम बंगाल के व्यापारियों ने टमाटर की खरीद में लगभग 50 फीसदी  की कटौती की है. 

यह भी पढ़ें-बांग्‍लादेश में अशांति और कश्‍मीर में सेब के किसान परेशान, करोड़ों रुपये के नुकसान का खतरा  

कोलार एपीएमसी सेक्रेटरी किरण नारायणस्वामी के हवाले से अखबार ने लिखा है, 'अगस्त से पहले कोलार से पश्चिम बंगाल में हर दिन करीब  40 से 50 ट्रक टमाटर भेजे जा रहे थे. जबकि अब यह मात्रा घटकर 20 ट्रक प्रतिदिन ही रह गई है.' पश्चिम बंगाल कोलार एग्रीकल्‍चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी यानी एपीएमसी से फर्स्‍ट ग्रेड टमाटरों का सबसे बड़ा खरीदार है और यहीं से टमाटर बांग्‍लादेश निर्यात किए जाते हैं. कोलार एपीएमसी देश में सबसे बड़ा टमाटर मार्केट है.

यह भी पढ़ें-वाघा बॉर्डर से किसानों का ट्रैक्टर मार्च, MSP समेत अन्य मुद्दों पर हजारों ट्रैक्टर लेकर जुटे किसानों ने भरी हुंकार  

कोलार में बेहतर क्‍वालिटी के टमाटर 

कर्नाटक के किसान, जो ज्‍यादातर कोलार और उसके आस-पास के इलाकों में रहते हैं, हाई क्‍वालिटी वाले टमाटरों से अच्छी कीमत पाते हैं. लेकिन टमाटरों के निर्यात पर रोक लगने से कीमतों में भारी गिरावट आई है. इससे कर्नाटक के बाजारों में टमाटर की खुदरा कीमतों में भी गिरावट देखी जा रही है. पूरे राज्य में एक किलो टमाटर 16 से 20 रुपये प्रति किलो के बीच बिक रहा है. पश्चिम बंगाल के अलावा, कोलार के टमाटर की तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश के बाजारों में भी काफी मांग है.  जिले में करीब 4000 हेक्टेयर जमीन पर उगाए जाने वाले टमाटर की सप्‍लाई बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई बाजारों में भी की जाती है. 

यह भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर भी जारी रहा किसानों का विरोध, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में निकाला ट्रैक्टर मार्च 

वायनाड लैंडस्‍लाइड ने भी डाला असर 

कोलार के एक व्यापारी शरतज खान कहते हैं कि बांग्लादेश में अशांति के कारण, बॉर्डर पर मौजूद भारतीय अधिकारी ट्रकों को बॉर्डर पार करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. उनकी मानें तो पश्चिम बंगाल में ट्रक ड्राइवरों का एक वर्ग भी बांग्लादेश की यात्रा करने से डर रहा है. ऐसे में सिर्फ घरेलू बाजार की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है. वायनाड में हाल ही में हुए भूस्खलन ने केरल में टमाटर की बिक्री को भी प्रभावित किया है जिसकी वजह से भी कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. 

यह भी पढ़ें-क्लस्टर खेती को अपनाकर किसान कर रहे अच्छी पैदावार, राज्य सरकार 1 लाख रुपये तक का दे रही अनुदान

और कम होंगी टमाटर की कीमतें 

थरनाहल्ली के टमाटर किसान रवि टी एन ने बताया, 'अच्छे मानसून ने हमें उम्मीद दी थी कि खरीफ की टमाटर की फसल से हमें अच्छी कीमत मिलेगी. हालांकि, कीमतों में गिरावट वायनाड में भारी बारिश से शुरू हुई जब टमाटर की कीमतें 60 रुपये प्रति किलोग्राम से गिरकर 40 रुपये प्रति दो किलोग्राम पर आ गईं क्योंकि जल्दी खराब होने वाले उत्पादों को केरल नहीं ले जा सके.'  उन्हें डर है कि कोलार टमाटर की कीमतें और भी गिर सकती हैं क्योंकि महाराष्ट्र, तमिलनाडु और बाकी राज्यों के किसान अच्छी मात्रा में टमाटर उगा रहे हैं.

MORE NEWS

Read more!