स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोनीपत के किसानों ने ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. सोनीपत के गांव बड़वासनी से सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर पर सवार होकर किसानों ने तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा के दौरान किसानों ने सरकार को बड़ी चेतावनी दी कि अगर समय रहते किसानों की सभी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो जो नतीजा लोकसभा चुनाव में हुआ है, आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी को इससे अधिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा. इसी के साथ किसानों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगो पर जल्द विचार नहीं करती है तो जो ट्रैक्टर आज सोनीपत की सड़कों पर हैं उन्हें दिल्ली पहुंचने में देरी नहीं होगी. इसलिए उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि उनकी मांगो को जल्द पूरा किया जाए.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोनीपत के गांव बड़वासनी के किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. इस दौरान किसानों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. मौके पर काफी संख्या में किसान शामिल थे. किसानों का कहना है कि बीजेपी के प्रति किसानों का गुस्सा है लेकिन है देश के सम्मान के लिए वह तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा के जरिए किसानों ने सरकार को एक संदेश भी देने का प्रयास किया है कि अगर सरकार किसानों की चेतावनी को हल्के में लेती हैं तो आने वाले चुनावों में बीजेपी को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ेंः योगी सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों को दी बड़ी राहत, पहली बार खेतों के लिए जारी किया 32.55 लाख का मुआवजा
उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के जरिए सरकार को भी जगाने का काम किसान लगातार कर रहे हैं. लेकिन सरकार गहरी नींद में है और किसानों की किसी भी मांग पर विचार नहीं कर रही है. अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि किसान सरकार से एमएसपी गारंटी कानून ,स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को लागू करने सहित अन्य मांग कर रहे हैं. पर सरकार की तरफ से इस पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. विनेश फोगाट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह पहली महिला रेसलर है जो फाइनल तक पहुंची है और जो उसके साथ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
इधर राजस्थान में भी किसानों से विशाल ट्रैक्टर मार्च निकाला. इस दौरान किसानों ने अपने मांगो से संबंधित नारेबाजी की. किसानों ने अबोहर की अनाज मंडी से मार्च शुरू किया, जो पूरे शहर में घूमकर वापस अनाज मंडी खत्म हुआ. किसानों ने कहा कि जिस तरह से तीन कृषि कानूनों को किसानों ने वापस कराया था उसी तरह से अब जो कानूनों में बदलाव किया गया है उसे वापस कराएंगे. किसानों ने पंजाब में बढ़ते नशे को लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पंजाब की जवानी खत्म हो रही है. नशे की रोकथाम के लिए 1985 में एनडीपीसी एक्ट लागू किया गया था. पर आज इतने साल बीत जाने के बाद भी नशे के खिलाफ सरकार की कोई सख्ती दिखाई नहीं देती है. इस धंधे से जुड़े लोग खुले आम यह काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः वाघा बॉर्डर से किसानों का ट्रैक्टर मार्च, MSP समेत अन्य मुद्दों पर हजारों ट्रैक्टर लेकर जुटे किसानों ने भरी हुंकार
वहीं अमृतसर के अटारी बॉर्डर से गोल्डन गेट तक ट्रैक्टर मार्च निकाला. एमएसपी गांरटी कानून समेत अन्य मांगो को लेकर किसान विरोध कर रहे हैं. इस मौके पर सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि देश जरूर आज आज़ाद हुआ है पर किसान आज भी आजाद नहीं हुए हैं. वह आज भी सरकारों के गुलाम है जिस दिन वह आज़ाद होंगे उस दिन उनका आज़ादी दिवस होगा. इधर मध्य प्रदेश के बैतूल में किसानों ने बैलगाड़ी पर तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा में भारत माता की मनमोहक झांकी भी बनाई गई. स्कूल के छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर मानव श्रृंखला से भारत का नक्शा भी बनाया गया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today