वाघा बॉर्डर से किसानों का ट्रैक्टर मार्च, MSP समेत अन्य मुद्दों पर हजारों ट्रैक्टर लेकर जुटे किसानों ने भरी हुंकार 

वाघा बॉर्डर से किसानों का ट्रैक्टर मार्च, MSP समेत अन्य मुद्दों पर हजारों ट्रैक्टर लेकर जुटे किसानों ने भरी हुंकार 

किसानों के मुद्दों को लेकर किसान संगठनों ने आज 15 अगस्त को पंजाब में वाघा बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च निकाला. किसानों ने कहा कि सरकार उनको हल्के में न ले, यह ट्रैक्टर मार्च यह संकेत था कि हम अपनी मांगों को पूरा कराए बिना पीछे नहीं हटने वाले हैं.

Advertisement
वाघा बॉर्डर से किसानों का ट्रैक्टर मार्च, MSP समेत अन्य मुद्दों पर हजारों ट्रैक्टर लेकर जुटे किसानों ने भरी हुंकार MSP समेत अन्य मुद्दों पर हजारों ट्रैक्टर लेकर जुटे किसान.

किसानों के मुद्दों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने आज 15 अगस्त को पंजाब में वाघा बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च निकाला. मार्च में हजारों ट्रैक्टर लेकर किसान शामिल हुए, जिससे ट्रैक्टर की कई किलोमीटर लंबी कतार लग गई. किसानों ने कहा कि सरकार उनको हल्के में न ले, यह ट्रैक्टर मार्च यह संकेत था कि हम अपनी मांगों को पूरा कराए बिना पीछे नहीं हटने वाले हैं. बता दें कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत दूसरे राज्यों में भी किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं. वहीं, खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह दल्लेवाले के नेतृत्व में किसानों ने सरकार के खिलाफ मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन किया. 

सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून समेत कई अन्य मांगों को लेकर किसानों के मुद्दों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में किसान 13 फरवरी 2024 से आंदोलन कर रहे हैं. किसानों ने 15 अगस्त गुरुवार को देशभर में ट्रैक्टर मार्च का ऐलान जुलाई के राष्ट्रीय सम्मेलन में किया था. जिसके तहत आज 15 अगस्त को पंजाब के वाघा बॉर्डर से हजारों ट्रैक्टर्स के साथ कई किलोमीटर लंबा ट्रैक्टर मार्च निकाला गया है.

किसान पीछे नहीं हटेंगे - सरवन सिंह पंढेर

किसानों नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर जुटे हैं. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट संकेत है कि किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं. किसान सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा कर्ज माफी समेत अन्य मांगों को लेकर किसान 6 महीने से ज्यादा वक्त से डटे हुए हैं. किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार यह न समझे कि उनकी संख्या कम है, किसान एमएसपी की गारंटी समेत अन्य मांगों के बिना पीछे नहीं हटेंगे. 

हर गांव से पहुंचे 15-20 ट्रैक्टर

सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि आज का ट्रैक्टर मार्च और विरोध प्रदर्शन पूरे पंजाब में किया जा रहा है. किसान नेता ने कहा कि आज के ट्रैक्टर मार्च में हर गांव से 15-20 ट्रैक्टर शामिल हुए हैं. इसके अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कश्मीर से कन्याकुमारी तक किसान प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मार्च में पुरुष किसान ही नहीं महिला किसान भी शामिल हुई हैं. 

बॉर्डर खुलते ही दिल्ली कूच का ऐलान 

किसान नेता ने कहा कि कोर्ट ने हरियाणा सरकार को बार्डर खोलने के आदेश दिए हैं. जैसे ही बॉर्डर खुलेंगे किसान दिल्ली कूच करेंगे और राजधानी में डेरा डालेंगे. सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि सड़कें खुल जाने के बाद हम अपना 'ट्रैक्टर-ट्रॉली दिल्ली चलो' मार्च फिर से शुरू करेंगे. हम सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और राज्य सरकारों की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT