पंजाब ने राजस्थान के हिस्से का पानी बंद कर दिया है. गंगनहर की सभी 23 नहरें फिलहाल बंद हैं. इससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है. गंगनहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर किसानों ने श्रीगंगानगर कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. वहीं, गंगनहर में पानी छोड़ने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ने पंजाब के सीएम भगवंत मान से फोन पर बात की.
गहलोत ने ट्वीट किया, “गंगनहर कैनाल में पानी नहीं आने के मुद्दे पर आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बात की. उन्होंने आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.”
पंजाब ने बीकानेर कैनाल में 15 अगस्त से पानी छोड़ना बंद कर दिया है. इससे नाराज किसानों ने बुधवार से जिला कलेक्ट्रेट के सामने बेमियादी धरना शुरू कर दिया है. ग्रामीण किसान मजदूर समिति के बैनर तले शुरू हुए इस धरने में राजस्थान के हिस्से का पानी छोड़ने की मांग रखी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: ईआरसीपी में जोड़े जाएंगे 53 बांध, कितने किसानों को होगा फायदा?
किसानों ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं होती तो शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सामने जाम किया जाएगा. इससे पहले किसान सुबह आठ बजे से पहुंचना शुरू हो चुके थे. ग्रामीण किसान मजदूर समिति के रणजीत सिंह राजू ने किसानों की सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह 1927 के बाद पहली बार है जब बीकानेर कैनाल में सरकार ने पानी बंद कर दिया है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है. राजस्थान में कांग्रेस की और केन्द्र में बीजेपी सरकार है. इसके बावजूद कोई भी किसानों की मांग नहीं सुन रहा.
राजू ने कहा कि पानी नहीं होने से खरीफ फसलों के सूखने का खतरा पैदा हो गया है. गंगनहर क्षेत्र में करीब साढ़े तीन लाख हेक्टेयर में कपास, मूंग, ग्वार, मूंगफली व बागवानी फसलें हैं. सिंचाई का पानी नहीं मिलने से इनके सूखने का खतरा बढ़ गया है. किसान लगातार दो सिंचाई नहीं कर सके हैं. वहीं, बीते 20 दिन से बारिश भी नहीं हुई है. इसीलिए किसानों को अभी पानी की जरूरत है.
ये भी पढे़ं- Rajasthan: अब एक करोड़ परिवारों को दाल, चीनी के साथ मिलेंगे मसाले भी, क्या कांग्रेस को होगा चुनावी फायदा?
हिमाचल में इन दिनों तेज बारिश हो रही है. ऐसे में वहां के अधिकारी बांधों से पानी छोड़ रहे हैं. सतलुज के माध्यम से पानी हरिके बैराज में पहुंच रहा है. इसके अलावा पंजाब के फिरोजपुर फीडर और पुरानी बीकानेर नहर का पानी पंजाब के अधिकारी अपनी नहरों में छोड़ रहे हैं. इससे राजस्थान की ओर आने वाले बीकानेर कैनाल का पानी बंद हो गया है.