Rajasthan: उम्मीदों पर ओला! किसानों को तगड़ा झटका, तूफान-बारिश से सरसों, मिर्च, गेहूं की फसल चौपट

Rajasthan: उम्मीदों पर ओला! किसानों को तगड़ा झटका, तूफान-बारिश से सरसों, मिर्च, गेहूं की फसल चौपट

लुहारी ग्राम पंचायत के किसानों ने बताया कि बीती रात तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया और करीब 15 मिनट तक ओलावृष्टि होने से खेतों में खड़ी सरसों, गेहूं, मिर्च, प्याज और आलू को भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने बताया कि सरसों, मिर्च और प्याज की फसल खेतों में पसर गई है. किसानों ने बताया कि सरसों, मिर्च और प्याज की फसल बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हो गई है.

फसल नुकसानफसल नुकसान
क‍िसान तक
  • Dholpur,
  • Jan 13, 2025,
  • Updated Jan 13, 2025, 1:11 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले में शनिवार की रात को जोरदार बारिश हुई. साथ ही कोई आधा दर्जन गांवों में ओलावृष्टि होने से सरसों,मिर्च और गेहूं की फसल खेतों में पसर गई. तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने ठंड में भारी इजाफा कर दिया. ओलावृष्टि से किसान सहम से गए हैं. जिले में ज्यादातर जगह हुई बारिश गेहूं और चना की फसल के लिए फायदेमंद बताई जा रही है. किसानों को मावठ का बेसब्री से इंतजार था और शनिवार की गिरी इस मावठ ने कुछ फसलों को फायदा तो कुछ को नुकसान पहुंचाया है. 

बीती रात हुई तेज बारिश से सरसों,आलू, मिर्च और प्याज की फसल में नुकसान बताया जा रहा है. बीती रात हुई बारिश और ओलावृष्टि से ठंड में इजाफा होने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने बारिश ओलावृष्टि और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया था जिसका असर धौलपुर जिले में शनिवार की रात को देखने को मिला है. पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में शनिवार सुबह से ही बादल आसमान में लुका छुपी का खेल खेल रहे थे. दिन भर सूर्य भगवान के दर्शन नसीब नहीं हो सके. देर शाम को मौसम का मिजाज बदल गया. 

मावठ से कहीं फायदा तो कहीं नुकसान

मेघ गर्जना के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. करीब पौन घंटे तक तेज बारिश का दौर चला और उसके बाद रिमझिम बारिश शुरू हो गई.साथ ही जिले की लुहारी ग्राम पंचायत के करीब आधा दर्जन गांवों में ओलावृष्टि होने से किसान सहम से गए हैं. आसमान में आकाशीय बिजली भी काफी देर तक कौंधती रही. हालांकि आकाशीय बिजली से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. बारिश को किसान मावठ के रूप में देख रहे हैं. किसानो के मुताबिक रात को हुई बारिश से गेहूं,चना को फायदा हुआ है. सरसों,आलू,मिर्च,प्याज में आंशिक नुकसान भी देखा जा रहा है. 

लुहारी ग्राम पंचायत के किसानों ने बताया कि बीती रात तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया और करीब 15 मिनट तक ओलावृष्टि होने से खेतों में खड़ी सरसों, गेहूं, मिर्च, प्याज और आलू को भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने बताया कि सरसों, मिर्च और प्याज की फसल खेतों में पसर गई है. किसानों ने बताया कि सरसों, मिर्च और प्याज की फसल बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हो गई है. किसानों ने बताया कि तेज बारिश के कारण खरीफ की फसल नष्ट हो गई थी और अब रबी की फसल भी नष्ट होती दिख रही है.

किसानों ने सरकार से मांगा मुआवजा

किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. बारिश और ओलावृष्टि से ठंड में इजाफा हो गया है. लोग अधिकांश घरों में कैद हो गए हैं. आवागमन की रफ्तार में भी काफी कमी देखी जा रही है. बीती रात को करीब 19 एमएम बारिश दर्ज की है. उधर मौसम विभाग मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है. मकर संक्रांति तक शीतलहर, कड़ाके की सर्दी और मेघ गर्जना के साथ बारिश भी हो सकती है.

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कड़ाके की ठंड जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, जैसलमेर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद अलवर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 7.7 डिग्री सेल्सियस और नागौर में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चित्तौड़गढ़ और बाड़मेर में रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 9.4 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 9.6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 9.7 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 10 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 12.4 डिग्री सेल्सियस और फलौदी में 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

इस बीच, कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिसमें धौलपुर, पिलानी, उदयपुरवाटी, राजगढ़ और सादुलपुर में रविवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान 2 सेमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान अन्य स्थानों पर 2 सेमी से कम बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई. मौसम विभाग ने 13 और 14 जनवरी को रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट का अनुमान लगाया है. इसके अलावा, 14 और 15 जनवरी को जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.(उमेश मिश्रा का इनपुट)

 

MORE NEWS

Read more!