Crop Care: लगातार हो रही बारिश सब्जियों के लिए बनी समस्या, जानें नुकसान और इसका समाधान

Crop Care: लगातार हो रही बारिश सब्जियों के लिए बनी समस्या, जानें नुकसान और इसका समाधान

पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में भारी बारिश जारी है. इस भारी बारिश से सब्ज़ियों की खेती पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में किसान तुरंत अपने खेतों में ये काम करें और फिर 2 ग्राम दवा से करें ये जुगाड़.

बारिश से फसलें खराब हो रही हैंबारिश से फसलें खराब हो रही हैं
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 05, 2025,
  • Updated Aug 05, 2025, 9:33 AM IST

देश के कई इलाकों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे न सिर्फ किसानों की खरीफ की फसलें बर्बाद हो रही हैं बल्कि सब्जियों को भी नुकसान हो रहा है. आपको बता दें कि बारिश के मौसम में अधिक पानी के कारण सब्जियों की फसलों को नुकसान हो रहा है. जिसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है. एक तरफ जहां धान और गन्ने की फसल उगाने वाले किसानों को भारी बारिश से बड़ी राहत मिली है. लेकिन सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है. बारिश के कारण सब्जियों की फसलों को नुकसान हो सकता है. किसानों को सब्जी की फसल को बारिश से बचाने के लिए कुछ जरूरी उपाय करने चाहिए.

सब्जियों के पौधे में फफूंद जनित रोग

लगातार हो रही बारिश से सब्ज़ियों की खेती गंभीर संकट में है. खेतों में पानी भर जाने से पौधों की जड़ें सड़ने लगी हैं, जिसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ रहा है. साथ ही, ज़्यादा नमी के कारण कीट और फफूंद जनित रोग भी तेज़ी से फैल रहे हैं, जिससे किसानों को दवाओं पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है. मौसम की अनिश्चितता ने किसानों की मेहनत और लागत, दोनों को खतरे में डाल दिया है. हालाँकि, किसान कुछ जुगाड़ अपनाकर इस संकट से बच सकते हैं, वो कैसे आइए जानते हैं कैसे?

लगातार हो रही भारी बारिश के बाद सब्जी की फसल उगाने वाले किसान अब परेशान दिखाई दे रहे हैं. सब्जी की फसलों में जलभराव से फसल खराब हो सकती है. ऐसे में किसानों को खेतों में पानी नहीं भरने देना चाहिए. जलभराव के कारण सब्जी के पौधों की जड़ों पर फंगस लग सकता है. पौधे पीले होकर सूख सकते हैं.

बारिश में हरी सब्जियों को नुकसान

  • बारिश के कारण मिट्टी में नमी बहुत बढ़ जाती है. जिससे 50 से 70 प्रतिशत फसल खराब हो जाती है.
  • साथ ही, ज़्यादातर पत्तियों में कीट और फफूंद जनित रोगों की संभावना बढ़ जाती है.
  • भारी बारिश के कारण सब्जियों की पत्तियां फट जाती हैं और पौधे व लताएं नष्ट हो जाती हैं.
  • वर्षा ऋतु में पत्ती सड़न रोग का प्रकोप अधिक देखा जाता है.
  • इससे पत्तियों पर गहरे भूरे रंग के धब्बे पड़ जाते हैं.
  • बारिश के कारण सब्जियों में तना सड़न रोग भी लग जाता है.
  • इससे बेलों और पेड़ों के आधार सड़ जाते हैं.
  • पौधे मुरझाकर मर जाते हैं.
  • बारिश के कारण बेलों और पौधों के तनों पर गहरे घाव हो जाते हैं, पत्तियां पीली पड़ जाती हैं.
  • इससे फसल खराब हो जाती है.
  • अत्यधिक बारिश से मृदा अपरदन होता है, जिससे मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है.
  • इससे फसल की उपज और गुणवत्ता प्रभावित होती है.

फसलों को बचाने के लिए तुरंत करें ये काम

  • अगर बारिश के बाद सब्जी की फसल में पानी जमा हो गया है, तो जल निकासी की बेहतर व्यवस्था करें.
  • खेत में पानी ज़्यादा देर तक जमा न रहने दें. हो सके तो पानी को दूसरे खेत में बहा दें.
  • ज़्यादा देर तक पानी जमा रहने से सब्जी के पौधों की जड़ों में फफूंद लग सकती है.
  • जिसके बाद पौधे की पत्तियां पीली पड़ जाती हैं और पौधा मुरझाकर सूख सकता है.
  • फफूंद से बचाव के लिए सबसे पहले खेत से पानी निकाल दें. इसके बाद किसानों को एक लीटर पानी में 2 ग्राम कॉपर ऑक्सीक्लोराइड का घोल बनाकर सब्जी के पौधों की जड़ों में डालना चाहिए.

MORE NEWS

Read more!