तीन रुपये किलो में बिक रही थी गोभी, निराश किसान ने फसल पर चलाया ट्रैक्टर 

तीन रुपये किलो में बिक रही थी गोभी, निराश किसान ने फसल पर चलाया ट्रैक्टर 

किसान सुनील कलंगे ने बताया कि बाज़ारों में गोभी का दाम सिर्फ दो से तीन रुपये मिल रहा है. इससे ज्यादा उनकी लागत लग लगी है. गुस्से में किसान ने अपनी एक एकड़ जमीन में तैयार फसल को नष्ट कर दिया है. राज्य में कपास और प्याज़ की गिरती कीमतों से किसान उबर भी नहीं पाए थे कि अब गोभी के किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहा है.

 गुस्से में किसान ने फसलों पीआर चलाया ट्रैक्टर. गुस्से में किसान ने फसलों पीआर चलाया ट्रैक्टर.
सर‍िता शर्मा
  • Noida,
  • Feb 10, 2023,
  • Updated Feb 10, 2023, 8:30 AM IST

महाराष्ट्र में किसानों की समस्या बढ़ती ही जा रही है. राज्य में कपास और प्याज की गिरती कीमतों से किसान उबर भी नहीं पाए थे कि अब गोभी की खेती करने वाले किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहा है. हालत ये हो गई है कि किसान फसल बर्बाद करने के लिए मजबूर हो गए हैं. दरअसल, पुणे जिले के इंदापुर तालुका में पत्ता गोभी की वाजिब कीमत नहीं मिलने पर परेशान किसान अपनी फसलों को ट्रैक्टर से नष्ट करने के लिए मजबूर हो गए हैं. वहीं किसानों का कहना हैं कि उत्पादन लागत बढ़ गई है और बाजारों में उपज का इतना कम भाव मिल रहा है कि वे परेशान हैं. ऐसे में वे खेत में ट्रैक्टर चला कर अगली फसल की तैयारी में लग गए हैं.

लागत मूल्य निकालना भी मुश्किल 

किसान सुनील कलंगे ने बताया कि नवंबर में उन्होंने अपने एक एकड़ खेत में पत्ता गोभी की खेती की थी. जिसमें उन्होंने पत्ता गोभी के 10 हजार पौधों को लगाया था. कलंगे ने आगे बताया कि उन्होंने 10 हजार पौधों को 10 हजार रुपये में खरीदा था और निराई-गुड़ाई के लिए 4000 रुपये और खाद के लिए 5000 रुपये खर्च किया था. अन्य दवाओं के लिए 5000 रुपये खर्च किया था. कुल मिलाकर एक एकड़ में 25 हज़ार रुपये की लागत आई है. कलंगे ने बताया कि इतना खर्च तो हो गया है, लेकिन आमदनी हाथ में नहीं आ रही है. बाजार भाव नहीं मिलने के कारण गोभी खेतों से हटाने का फैसला किया और उसकी जगह दूसरी नई फसल की खेती करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बाजार में बिक रहा है मिलावटी शहद, जानें कैसे करें असली और नकली की पहचान

कितना मिल रहा है दाम  

कोल्हापुर की मंडी में 7 फरवरी को सिर्फ 100 क्विंटल पत्ता गोभी की आवक हुई जिसका न्यूनतम भाव 300 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम भाव 400 रुपये प्रति क्विंटल रहा. औसत भाव 7000 रुपये प्रति क्विंटल रहा. खेड-चाकण में 320 क्विंटल पत्ता गोभी की आवक हुई. जहां न्यूनतम दाम 200 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम दाम 400 रुपये प्रति क्विंटल रहा. औसत भाव 300 रुपये प्रति क्विंटल रहा. वहीं श्रीरामपुर मंडी में 9  क्व‍िंटल पत्ता गोभी की आवक हुई जिसका न्यूनतम दाम 200 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम दाम 400 रुपये प्रति क्विंटल जबकि औसत दाम 300 रुपये प्रति क्विंटल मिला.

ये भी पढ़ें:  स्टॉक किए गए कपास पर अब मंडराने लगा कीटों का खतरा, लागत के लिए भी तरसे किसान

ये भी पढ़ें:  महाराष्ट्र: टमाटर की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, लागत भी नहीं निकाल पा रहे किसान 

MORE NEWS

Read more!