चावल खरीद में 11 परसेंट का उछाल, देश के 49 लाख किसानों को हुआ सीधा फायदा

चावल खरीद में 11 परसेंट का उछाल, देश के 49 लाख किसानों को हुआ सीधा फायदा

इस बार यूपी और पंजाब में चावल खरीद में गिरावट की संभावना है. मॉनसूनी बारिश में देरी और सिंचाई में कमी के चलते इन राज्यों में धान उत्पादन कम हुआ है. हालांकि मध्य प्रदेश और ओडिशा इस मामले में आगे दिख रहे हैं जहां अभी तक पिछले साल की तुलना में अधिक चावल खरीद की गई है.

इस बार धान की बंपर पैदावार हुई है (फोटो-PTI)इस बार धान की बंपर पैदावार हुई है (फोटो-PTI)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 21, 2022,
  • Updated Dec 21, 2022, 12:46 PM IST

मौजूदा सीजन में चावल की खरीद में तेजी देखी जा रही है. अब तक 11 फीसद अधिक चावल की खरीद हुई है. आगे पूरा ध्यान मध्य प्रदेश और ओडिशा पर लगा है. पिछले साल इन दोनों राज्यों ने केंद्र सरकार के स्टॉक में 13 परसेंट की हिस्सेदारी दी थी. यानी केंद्र के पास चावल का जितना स्टॉक था, उसमें 13 परसेंट ओडिशा और मध्य प्रदेश का चावल था. उत्तर प्रदेश और पंजाब में चावल का उत्पादन कम हुआ है जिसे देखते हुए ओडिशा और मध्य प्रदेश से होने वाली भरपाई पर निगाहें लगी हैं.

छत्तीसगढ़ से सबसे पहले चावल की खेप निकलती है. यहां खरीद अच्छी देखी जा रही है. पिछले साल से खरीद अच्छी रहने की संभावना है. कमी आने की अब तक कोई आशंका नहीं दिख रही. 19 दिसंबर तक का जारी आधिकारिक आंकड़ा बताता है कि कुल 297.1 लाख टन चावल की खरीद हुई है जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 267.3 लाख टन खरीद हुई थी. अभी तक की खरीद से देश के लगभग 49 लाख किसानों को फायदा हुआ है क्योंकि सरकारी एजेंसियों ने इन किसानों से चालव की खरीद की है.

छत्तीसगढ़, ओडिशा का हाल

छत्तीसगढ़ में चालव की खरीद एक महीने एडवांस में शुरू हो गई थी. यहां कुल 39 लाख टन चालव की खरीद हुई है जबकि एक साल पहले यह खरीद 21.3 लाख टन थी. आधिकारिक आंकड़े से पता चलता है कि अगर नवंबर की खरीद को किनारे रखें तो एक साल की तुलना में इस बार 2 लाख टन अधिक ही चावल की खरीद की गई है. इसका अर्थ हुआ छत्तीसगढ़ ने एक महीने पहले चावल की खरीदारी शुरू कर दी जिससे खरीद की मात्रा बढ़ गई.

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं देसी अंडे की पहचान का सही तरीका, देखें वीडियो

दूसरी ओर, ओडिशा में चावल की खरीद 5.5 लाख टन तक पहुंच गई है जो कि पिछले साल इसी अवधि में 2.9 लाख टन थी. इस तरह ओडिशा में अभी तक खरीद में 86 परसेंट की बढ़ोतरी देखी गई है. मध्य प्रदेश में तो दोगुनी अधिक खरीद हुई है. आंकड़े के मुताबिक पिछले साल 5 लाख टन चावल खरीद हुई थी जो अभी बढ़कर 10.4 लाख टन पर पहुंच गई है. साल 2021-22 सीजन (अक्टूबर-सितंबर) में ओडिशा में कुल 48.31 लाख टन चावल खरीदी गई थी और मध्य प्रदेश में 30.7 लाख टन खरीद की गई थी.

ये भी पढ़ें: किसानों की आय डबल करने में आगे हैं ये दो राज्य, पिछले 7 साल में इतनी बढ़ी कमाई

हरियाणा, पंजाब में उत्पादन

हरियाणा में चावल खरीद 8 परसेंट की बढ़ोतरी के साथ 39.5 लाख टन पर पहुंच गई है जबकि पंजाब में इसमें गिरावट देखी गई है. यहां 2.6 परसेंट गिरावट के साथ अब तक 121.9 लाख टन खरीद पूरी हुई है. उत्तर प्रदेश में गिरावट की आशंका पहले ही जता दी गई थी कि क्योंकि मॉनसूनी बारिश में कमी देखी गई. यहां चावल खरीद में 18.5 परसेंट की गिरावट है. पिछले साल इसी अवधि में 21.8 लाख टन चावल की खरीद हुई थी, लेकिन इस बार यह मात्रा 17.8 लाख टन है. कुछ अधिकारियों का यह भी मानना है कि आगे अभी और भी खरीद में गिरावट देखने को मिल सकती है. पिछले साल यूपी से 44 लाख टन चावल खरीदा गया था जिसमें 11 लाख टन तक कमी आने की संभावना है.

MORE NEWS

Read more!