मध्य प्रदेश के किसानों के खातों में आए 337 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री ने ट्रांसफर किया धान का बोनस

मध्य प्रदेश के किसानों के खातों में आए 337 करोड़ रुपये, मुख्यमंत्री ने ट्रांसफर किया धान का बोनस

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूर्व में की गई घोषणा को अमल में लाते हुए आज बालाघाट जिले के कटंगी से धान उत्पादक 6.69 लाख से ज्यादा किसानों को ₹337 करोड़ से अधिक की प्रोत्साहन राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया.

cm mohan Yadav makhan chor statement cm mohan Yadav makhan chor statement
क‍िसान तक
  • नोएडा,
  • Sep 24, 2025,
  • Updated Sep 24, 2025, 6:23 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को बालाघाट जिले के कटंगी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 6.69 लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे 337.12 करोड़ रुपये का बोनस हस्तांतरित किया है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने पहले घोषणा की थी कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान बेचने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 4,000 रुपये का बोनस मिलेगा, जिसकी अधिकतम सीमा 10,000 रुपये प्रति किसान होगी. अकेले बालाघाट जिले में एक लाख से ज़्यादा किसानों को इस बोनस योजना का लाभ मिला है. 

3500 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने क्षेत्र में ₹244.52 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करने के साथ जिले के 3500 युवाओं को रोजगार हेतु नियुक्ति पत्रों का वितरण भी किया. यह कार्यक्रम बालाघाट जिले के तहसील मुख्यालय कटंगी स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित हुआ. सीएम ने एक क्लिक के माध्यम से बोनस राशि का वितरण किया, जिससे किसानों के खातों में सीधे पैसा हस्तांतरण किया गया. इससे पहले मंगलवार को सीएम यादव ने 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कहा कि आयुर्वेद के सिद्धांतों का पालन करने से 'आयुष्मान भव' की प्राप्ति होती है. इसकी जानकारी सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट साझा करके दी.

धान का भाव 3240 रुपये प्रति क्विंटल

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की कृषि मंडियों से धान का भाव बेहद अच्छा चल रहा है. प्रदेश की कई प्रमुख मंडियों में धान का भाव 3240 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है, जो कि मौजूदा सीजन में एक अहम उपलब्धि मानी जा रही है. धान के बढ़ते भाव से किसानों की बीच खुशी की लहर है. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में भाव में और भी तेजी देखी जा सकती है. हालांकि अभी मध्य प्रदेश में सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है.

मध्य प्रदेश की आलमपुर मंडी में न्यूनतम भाव 3050 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव 3050 रुपये प्रति क्विंटल है. बालाघाट की मंडी में न्यूनतम भाव 1761 रुपये और अधिकतम भाव 1761 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है. बरेली मंडी में 3220 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम और अधिकतम भाव है. बिछिया मंडी में न्यूनतम भाव 2175 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव भी  2175 रुपये प्रति क्विंटल है. वहीं होशंगाबाद मंडी में न्यूनतम 3220 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम भाव 3240 रुपये प्रति क्विंटल है.

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!