धनिया के बारे में हम सब बखूबी जानते हैं. धनिया एक तरह का मसाला है. इसकी पत्तियों को हम दाल, सब्जी, आमलेट, सलाद और कई तरह के खाद्य पदार्थों में खुशबू और सजावट के लिए उपयोग करते हैं. तो वहीं इसके पकने के बाद इसके दानों का उपयोग मसाले के रूप में किया जाता है. धनिया की खेती देश के लगभग हर हिस्से में की जा सकती है. देश के कई किसान धनिया की खेती कर अपनी आर्थिक आय बढ़ा रहे हैं. लेकिन, मध्य प्रदेश के गुना जिले के किसानों ने धनिया उत्पादन में रिकाॅर्ड कायम किया है. गुना धनिया उत्पादन के मामले में देश में नंबर 1 बना है. जिसमें कुंभराज ने कमाल किया है. आइए जानते हैं गुना किस तरह से है धनिया की खेती में अव्वल.
मध्य प्रदेश सरकार ने ट्वीट कर बताया कि मध्य प्रदेश का गुना जिला धनिया उत्पादन के मामले में देश में नंबर वन बन गया है. सरकारी की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार देश में लगभग 20- 25 फीसदी धनिया का उत्पादन अकेले गुना जिले में होता है.
ये भी पढ़ें मध्य प्रदेश में छुट्टा पशुओं के लिए पंचायत स्तर पर गौशालाएं, किसानों की समस्याओं का होगा समाधान
गुना जिला धनिया उत्पादन के मामले में देश में शीर्ष पर है इतना ही नहीं गुना जिले की धनिया विदेशों में भी खूब महक रही है. मध्य प्रदेश शासन ने बताया कि गुना की धनिया की देश के साथ- साथ विदेशों में भी खूब मांग बनी रहती है. बात करें किस्म की तो गुना जिले की मुख्य धनिए की किस्म का नाम "कुंभराज" है.
स्थानीय उत्पादों को दुनियाभर में पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार एक जिला एक उत्पाद योजना चला रही है. ये एक विशेष योजना है. इस योजना के तहत जिले के प्रमुख कृषि उत्पादों को चिन्हित किया जाता है. इस योजना के तहत गुना जिले से एक जिला एक उत्पाद के तौर पर धनिया को चिन्हित किया गया है. असल में इस योजना के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के पहचान से उस क्षेत्र को जाना जाएगा. इस योजना को तीन औद्योगिक श्रेणी में रखा गया है. सूक्ष्म, मध्यम और लघु जिसके अंतर्गत लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
ये भी पढ़ें ठंड से आलू की फसल में लग सकते हैं ये रोग, यहां जानें बचाव का तरीका