आज के समय में कृषि पूरी तरह आधुनिक होती जा रही है, जिसके कारण खेती में काम आने वाले पशुओं का काम पूरी तरह से बंद होता जा रहा है. यही कारण है कि लोगों ने पशुपालन करना कम कर दिया बल्कि अधिकांश लोगों ने पूरी तरह से बंद कर दिया और आवारा पशुओं की संख्या बढ़ गई. इन पशुओं के चारे और पानी की कोई व्यवस्था न होने के कारण ये लोगों की फसलों को नष्ट करते हैं. इन दिनों देश के कई राज्य छुट्टा गोवंशों से परेशान हैं जिसमें मध्य प्रदेश प्रमुख राज्यों में से एक है. मध्य प्रदेश के पशुपालन विभाग ने बताया कि छुट्टा गोवंशों के लिए प्रदेश में उचित व्यवस्था कराई गई है. जिससे प्रदेश में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
पशुपालन विभाग मध्य प्रदेश ने बताया कि प्रदेश में नई- नई गौ शालाएं बनकर तैयार हुई है. इसमें से ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ध्यान दिया गया है. बीते दिनों मध्य प्रदेश शासन ने बताया था कि प्रदेश में छुट्टा गोवंशों के भूसा- चारा और रखरखाव के लिए राज्य सरकार ने करीब 132 करोड़ 71 लाख रुपये जारी किए थे जिसके कारण निराश्रित पशुओं के रहने और भोजन की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें छुट्टा गौवंश मध्य प्रदेश में अब नहीं बनेंगे समस्या, राज्य सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
पशुपालन विभाग ने ट्वीट कर बताया कि राज्य में नई गौ शालाओं का निर्माण कराया गया है इससे प्रदेश की कई परिस्थितियों में बदलाव आएगा.आवारा पशु भोजन- पानी की तलाश में लोगों के खेत में घुस जाते हैं और खड़ी फसल को पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं इससे अनाज के पैदावार में भी कमी देखी गई है. गौशाला निर्माण से फसलों की सुरक्षा के साथ- साथ निराश्रित पशुओं के खान पान और रखरखाव की भी व्यवस्था होगी. इसके अलावा आवारा पशुओं को सुरक्षित करने के साथ प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटना में भी कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है.
दरअसल आवारा पशु रहने के लिए साफ और सूखे स्थान की तलाश करते हैं जिसके बाद वे सड़कों पर ही बैठ जाते हैं. सड़कों पर पशुओं के बैठने से प्रदेश में अधिकांश सड़क हादसे बताए गए हैं. गौशाला निर्माण के बाद सेइस समस्या में कमी आ सकती है. इसके अलावा प्रदेश में दूध उत्पादन और जैविक खेती को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में दूध के साथ अब गोबर भी बेच सकेंगे किसान, नारनौल में बन रहा है प्लांट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today