मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में उदयपुरा और बरेली तहसील में मूंग तुलाई केंद्रों पर आढ़ती अधिक मूंग तौल रहे हैं और सैंपल के तौर पर एक से दो किलो मूंग ली जा रही है. इस मुद्दे पर किसानों ने मीडिया में बयान दिया और अपनी शिकायत बताई. बरेली तहसील के मूंग खरीदी केंद्रों पर 200 से अधिक मूंग की ट्रॉली 15 दिन से खड़ी हुई है. किसानों ने बताया कि स्लॉट बुकिंग की डेट निकल गई है, लेकिन तुलाई नहीं हुई है.
किसानों ने बताया कि नमी 12 परसेंट होने के बाद भी अधिक तौल की जा रही है. वहीं नमी अधिक होने के चलते 50 किलो 600 ग्राम की जगह 51 किलो 900 ग्राम तोला जा रहा है. एक वेयरहाउस मालिक ने बताया कि ट्रॉली अधिक है, तुलाई सभी की जा रही है लेकिन शासन स्लॉट बुकिंग की समय सीमा और बढ़ाए. भारी बारिश के चलते 4-5 दिन तुलाई नहीं की जा सकी, इसलिए इसकी तारीख को आगे बढ़ाना चाहिए.
रायसेन जिले की सभी ब्लाकों में मूंग की तुलाई की जा रही है. इससे पहले समय सीमा में स्लॉट बुक नहीं हुए हैं जिसके चलते किसान परेशान हैं. किसानों ने विगत दिनों मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई थी कि बुकिंग की सीमा को बढ़ाया जाए. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक-एक किसान की उपज व्यर्थ नहीं जाने दूंगा, सभी की तुलाई होगी.
दरअसल, किसानों की मूंग में भारी बारिश के कारण नमी आ गई है जिसके लिए मापदंड 12 परसेंट है. अंगर मूंग में नमी अधिक है तो मंडी में आढ़ती अधिक मूंग की तुलाई कर रहे हैं. किसानों से मूंग की उपज 50 किलो 600 ग्राम की अपेक्षा 51 किलो 700 ग्राम से लेकर 52 किलो तक तौली जा रही है. हालांकि किसान मजबूरी में अपनी उपज बेचने को मजबूर हैं. आज तक 80 परसेंट मूंग की तुलाई की जा चुकी है. वही स्लॉट की डेट खत्म होने के बाद भी किसानों की उपज ट्रॉलियों में पड़ी है.
किसानों ने वेयरहाउस प्रबंधन और समिति प्रबंधक पर मनमानी और व्यापारियों को लाभ पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया है. किसानों का कहना है कि जिनकी स्लॉट क्रमांक 22, 24 और 25 जुलाई की बुक थी और एफएक्यू के अंतर्गत पास भी हो चुकी थीं, उनकी मूंग की तुलाई मंगलवार- बुधवार को बारिश का हवाला देकर रोक दी गई.
वहीं दूसरी ओर, व्यापारियों का करीब 1000 क्विंटल मूंग उसी दिन देर रात तक तौला गया. किसानों का आरोप है कि बारिश की वजह से तुलाई नहीं होगी, लेकिन व्यापारियों का माल रात 3 बजे तक तोला गया. किसान पिछले 10 दिनों से ट्रैक्टर-ट्रॉली में भीगती बारिश में वेयरहाउस के बाहर लाइन में खड़े हैं, मगर अब उनसे कहा जा रहा है कि अपनी मूंग वापस ले जाएं या किसी अन्य वेयरहाउस में जमा करें. इससे आक्रोशित होकर किसानों ने 2 बजे स्टेट हाईवे 15 पर चक्का जाम कर दिया.
किसानों ने मांग की है कि उनकी मूंग की तुलाई तुरंत इसी वेयरहाउस पर की जाए. बुक स्लॉट वाले सभी किसानों की उपज की प्राथमिकता से तुलाई हो. किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा. (रिपोर्ट-राजेश कुमार रजक)