विकास और इलाज का `पंचगव्य मॉडल`, डायबिटीज से लेकर दिल की बीमारियों पर दिखेगा असर

विकास और इलाज का `पंचगव्य मॉडल`, डायबिटीज से लेकर दिल की बीमारियों पर दिखेगा असर

UP News: इस योजना से जहां परंपरागत चिकित्सा को बल मिलेगा, वहीं गोपालकों, किसानों और ग्रामीण युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे. पंचगव्य उत्पादों की मांग बढ़ने से गोशालाओं की उपयोगिता भी बढ़ेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी.

पंचगव्य उत्पादों के लिए आयोग ने की योजना तैयारपंचगव्य उत्पादों के लिए आयोग ने की योजना तैयार
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jul 07, 2025,
  • Updated Jul 07, 2025, 8:37 PM IST

योगी सरकार ने पंचगव्य चिकित्सा को नए आयाम पर ले जाने की तैयारी कर ली है. अब दूध, दही, घी, गोमूत्र और गोबर से आयुर्वेदिक मंजन, मलहम और औषधियां बनाई जाएंगी. आयुष विभाग के सहयोग से बनने वाले इन उत्पादों को औपचारिक आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में शामिल किया जाएगा. साथ ही यह पूरी योजना गोपालकों और ग्रामीणों के लिए रोजगार का नया जरिया भी बनेगी. विशेषज्ञों के अनुसार गोमूत्र में मौजूद औषधीय गुण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. सरकार का दावा है कि पंचगव्य आधारित उत्पाद डायबिटीज और हृदय रोग समेत 19 प्रमुख बीमारियों में कारगर होंगे.

इन 19 रोगों में कारगर होगा पंचगव्य

चर्म रोग, गठिया, मुंहासे, साइनस, दमा, पीलिया, पेट दर्द, तेज बुखार, एनीमिया, टॉन्सिल, हृदय रोग, सर दर्द, पालिप्स, डैंड्रफ, मधुमेह, गंजापन, अवसाद, रक्त विकार, दांत दर्द. उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के ओएसडी डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि आयुष विभाग के सहयोग से पंचगव्य आधारित उत्पादों के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाया जा रहा है. पंचगव्य का विशेष महत्व है और अब इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तैयार कर आमजन के लिए लाभकारी औषधियों के रूप में उपयोग में लाया जाएगा.

आधुनिक अनुसंधान से जोड़े जाएंगे पंचगव्य उत्पाद

योगी सरकार की योजना है कि पंचगव्य से बनने वाले उत्पादों को आधुनिक अनुसंधान से जोड़कर प्रमाणिक बनाया जाए. इससे इन उत्पादों को व्यापक स्तर पर चिकित्सा पद्धति में स्थान मिलेगा.

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा

इस योजना से जहां परंपरागत चिकित्सा को बल मिलेगा, वहीं गोपालकों, किसानों और ग्रामीण युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे. पंचगव्य उत्पादों की मांग बढ़ने से गोशालाओं की उपयोगिता भी बढ़ेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Goat-Sheep Disease: मॉनसून के दौरान भेड़-बकरियों में बढ़ जाते हैं एंटरोटॉक्सिमिया के मामले, अपनाएं ये उपाय

ये भी पढ़ें- योगी सरकार की इस खास स्कीम से दौड़ेगी ग्रामीण इकोनॉमी; किसान गोद ले सकेंगे गोवंश, पढ़ें डिटेल

ये भी पढ़ें- Animal Care: पशु शेड में हर शाम जरूर करें ये काम, बरसात में सुराक्षि‍त रहेंगे पशु, नहीं घटेगा दूध

MORE NEWS

Read more!