डेयरी-पोल्ट्री में हो गया तगड़ा कंप्टीशन, अधिक कमाई के लिए अब आगे की सोचिए

डेयरी-पोल्ट्री में हो गया तगड़ा कंप्टीशन, अधिक कमाई के लिए अब आगे की सोचिए

पशुपालन कमाई के लिहाज से अच्छा पेशा माना जाता है. कई किसान इसे अपनाकर सफल भी हुए हैं. अगर आप पशुपालन से जुड़ रहे हैं तो आपको लीक से हटकर काम करने की जरूरत है, आइए समझ लेते हैं.

animal husbandryanimal husbandry
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Oct 09, 2025,
  • Updated Oct 09, 2025, 5:44 PM IST

हमारे देश में पशुपालन कमाई का सबसे पुराना पेशा माना जाता है. बहुत से लोग लाखों के पैकेज वाली नौकरी छोड़ कर पशुपालन से जुड़े और खूब कमाई की. वैसे तो हमारे देश में पशु पालन करने वाले लोग ग्रामीण इलाकों तक ही सीमित थे लेकिन अब शहरी क्षेत्रों में भी लोग इस क्षेत्र से जुड़ रहे हैं. पशुपालन की बात करें तो भारतीय लोग सबसे पहली प्राथमिकता दुधारू पशु को और फिर मुर्गी पालन को देते हैं. यही कारण है कि भारत का डेयरी सेक्टर और पोल्ट्री सेक्टर तेजी से आगे बढ़ा है, लेकिन पिछले कुछ सालों से डेयरी और पोल्ट्री में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. इसलिए अब कुछ अलग करने के बारे में सोचना चाहिए. आइए ऑप्शन जानते हैं. 

मछली पालन 

पिछले कुछ सालों से देश में मछली पालन को भी खूब प्रमोट किया गया है. अगर आप पशुपालन का प्लान कर रहे हैं तो डेयरी और पोल्ट्री की बजाय मछली पालन करें. इसके लिए आप खेत में तालाब खुदवा सकते हैं या लीज पर ले सकते हैं. साल भर के भीतर ही आपको अच्छी कमाई देखने को मिलेगी. कई राज्यों में मछली पालन करने के लिए तालाब खरीदने और मछली बीज पर भी सब्सिडी देने का प्लान है. 

बटेर पालन 

बटेर पालन भी मुर्गी पालन की ही तरह है. हालांकि ये इतने लोकप्रिय नहीं हैं लेकिन इनके अंडों और मांस की डिमांड खूब है. बटेर को पालने का तरीका मुर्गियों की तरह ही होता है. इन्हें पालने के लिए एक पिंजरा बनाना होता है, आपको बता दें कि बटेर तेजी से तैयार होते हैं. इनको पालना फायदेमंद होता है. बटेर पालन करने के लिए पिंजरा जमीन से ऊपर बनाएं ताकि पक्षियों को संक्रमण से बचाया जा सके. 

ये भी पढ़ें: कम खेत में भी तगड़ा मुनाफा, कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने दिया ⁠कमाई का मंत्र

भेड़ पालन 

भेड़ पालन भी कमाई के लिए बहुत अच्छा पेशा है. भेड़ पशुओं पालन से कमाई का मुख्य स्रोत ऊन होता है. ऊन के अलावा भेड़ों से कमाई का जरिया मांस को भी माना जाता है. नॉनवेज खाने वाले लोगों को बीच भेड़ों की खूब डिमांड होती है. इसके अलावा भेड़ों से दूध बेचकर भी कमाई की जा सकती है. भेड़ों की बीट से ऑर्गेनिक खाद भी बना सकते हैं. भेड़ पालन की शुरुआत से पहले ट्रेनिंग लेना जरूरी होता है. 

खरगोश पालन

पशुपालन करने वाले लोगों को बता दें कि खरगोश पालन भी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. पिछले कुछ सालों से खरगोश पालन तेजी से बढ़ा है. नॉनवेज खाने का शौक रखने वाले लोगों के बीच खरगोश के मांस की अच्छी-खासी डिमांड रहती है. हालांकि देश में जंगली खरगोश पालना लीगल नहीं है इसलिए पालतू नस्ल के खरगोश ही पालें. आप इन चीजों को पालकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. और इन पशुओं को पालने पर अधिक प्रतिस्पर्धा भी नहीं है. 

MORE NEWS

Read more!