Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल 

Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल 

Poultry Development Bord पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया (PFI) की 36वीं एजीएम में हुई दो बड़ी घोषणाएं जहां पोल्ट्री फार्मर को मुर्गी पालन में मदद करेंगी और उनकी लागत को कम करेंगी, वहीं दूसरी घोषणा पूरी होने से पोल्ट्री फार्मर और सरकार के बीच की दूरी कम होगी और सरकार से तकनीकी सहायता मिलने के साथ योजनाओं का फायदा भी मिलेगा. 

नासि‍र हुसैन
  • New Delhi,
  • Oct 09, 2025,
  • Updated Oct 09, 2025, 5:15 PM IST

Poultry Development Bord ‘पोल्ट्री तेजी से बढ़ता हुआ सेक्टर है. इसके सामने बहुत चैलेंस हैं. लेकिन वक्त के साथ हम हर चैलेंज का सामना करने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं और प्लानिंग भी कर रहे हैं. सरकार को भी अवगत करा रहे हैं. साथ ही पोल्ट्री की सबसे बड़ी समस्या मक्का पर भी पूरी ताकत से काम कर रहे हैं.’ ये कहना है पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया (PFI) के प्रेसिडेंट रनपाल ढांढा का. मौका था पीएफआई की 36वीं एनुअल जनरल मीटिंग 2025 का. 

ये एजीएम लखनऊ में आयोजित की जा रही है. इस मौके पर रनपाल ढांढा और केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री डॉ. एसपी सिंह बघेल ने पोल्ट्री सेक्टर के लिए दो बड़ी घोषणाएं की हैं. पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि अगर ये दोनों बड़ी घोषणाएं जमीन पर आती हैं तो पोल्ट्री सेक्टर को और रफ्तार मिलेगी. 

मंत्री ने पोल्ट्री बोर्ड के लिए खुद मांगा आवेदन 

पीएफआई की एजीएम के दूसरे दिन पशुपालन मंत्री डॉ. एसपी सिंह बघेल मुख्य अतिथि‍ थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज पशुपालन में रोजगार के बहुत मौके हैं. लेकिन सवाल ये है कि लोग पशुपालन में भी जातियों को घुसड़ने लगे हैं. जैसे किसी से कहो तुम भेड़ पालन कर लो, इसमे बहुत मुनाफा है. तो वो छूटते ही बोलता है ‘मैं क्या गड़ररिया हूं.’ जबकि पशुपालन में बहुत मुनाफा है. लेकिन करना नहीं चाहते. और जिन्हें ये समझ आ गया है तो वो इसका फायदा उठा रहे हैं. वहीं उन्होंने नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड और नेशनल फिशरीज डवलपमेंट बोर्ड की तरह से नेशनल पोल्ट्री डवलपमेंट बोर्ड का भी जिक्र किया. उनका कहना था कि कोशि‍श करना अपने हाथ में है, इसलिए पोल्ट्री फार्मर और एसोसिएशन मुझे डिमांड लैटर दे जिसे मैं संबंधि‍त जिम्मेदार लोगों तक पहुंचाने की कोशि‍श करूंगा. 

पोल्ट्री फार्मर के लिए देश में बनेंगी चार लैब 

पीएफआई के प्रेसिडेंट रनपाल ढांढा ने एजीएम के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि हमारे पोल्ट्री फार्मर की दो सबसे बड़ी परेशानी हैं, एक मुर्गियों की बीमारी और दूसरी फीड. फीड की वजह से भी कई बार मुर्गियों की जान पर बन आती है. क्योंकि फीड में अगर नमी रह जाती है तो उसकी वजह से कई बड़ी बीमारियां हो जाती हैं. दूसरी ओर कुछ ऐसी बीमारी हैं जिनका वक्त रहते पता नहीं चल पाता है और फार्मर को नुकसान उठाना पड़ता है. इसलिए हमने फैसला किया है कि सभी के सहयोग से देश में चार लैब का निर्माण कराया जाएगा, जहां फार्मर फीड और मुर्गियों की जांच करा सकेंगे.  

ये भी पढ़ें- Dhanno Buffalo: सुपर भैंस धन्नो! दूध का ATM, बच्चों की नर्सरी, उम्र में भी कोई नहीं इसके जैसा…

ये भी पढ़ें- Cage Fisheries: 61 साल बाद 56 गांव अपनी जमीन पर कर रहे मछली पालन, जानें वजह

MORE NEWS

Read more!