भारत की असली पहचान गांवों से है और गांवों की ताकत खेत-खलिहान और किसान हैं. खेती के बदौलत देश को ग्लोबल मार्केट पर भी खास पहचान मिली है. हालांकि भारत का एग्रीकल्चर सेक्टर तो हमेशा से फलता-फूलता रहा है लेकिन देश के किसान आज भी आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं. अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए छोटे किसानों को भी तगड़ी कमाई का मंत्र दिया है. आइए जान लेते हैं कि शिवराज सिंह ने किसानों को क्या सलाह दी है.
भारत खेती-बाड़ी में संपन्न देश माना जाता है. खेती सबसे पुराना पेशा भी माना जाता है, और सबसे अधिक लोगों को रोजगार देने का माध्यम भी. लेकिन देश में बड़े किसान नाम मात्र के हैं. केंद्रीय कृषि एंव किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट करते हुए बताया कि देश में करीब 86 फीसदी ऐसे किसान हैं जिनके पास 05 एकड़ से कम जमीन है. उन्होंने एक-एक इंच जमीन को लाभ के लिए इस्तेमाल करने की बात करते हुए अधिक कमाई की टिप्स दी है.
शिवराज सिंह ने अपनी इस पोस्ट में किसानों को आधुनिकता के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी है. उन्होंने किसानों को अधिक कमाई के लिए नए जमाने में नई खेती के साथ आगे बढ़ने का आग्रह किया है. उन्होंने मधुमक्खी पालन, फूलों की खेती, मशरूम उत्पादन और बागवानी (फल-सब्जी और मसाले) फसलें उगाने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: दलहन किसानों को दिवाली से पहले मिलेगी बड़ी खुशखबरी, 11 तारीख को प्रधानमंत्री खुद करेंगे ऐलान
शिवराज सिंह चौहान कृषि मंत्री बनने के बाद से लगातार किसानों की आय बढ़ाने के बारे में बात करते आए हैं. उन्होंने खेती में नवाचार और आधुनिकता को खूब प्रमोट किया है. इंटीग्रेटेड फार्मिंग से दोगुनी कमाई की बात करते हुए उन्होंने डेयरी फार्मिंग, मछली पालन, एग्रो-फॉरेस्ट्री और मुर्गी पालन पर भी जोर दिया है.
किसानों को आधुनिक खेती और अधिक कमाई वाली फसलें उगाने की सलाह के बाद शिवराज सिंह चौहान ने आधुनिक तकनीक को अपनाने की सलाह दी है. उन्होंने सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन का इस्तेमाल कर पानी बचाने की अपील की है. उन्होंने ड्रोन और एग्री टेक ऐप के माध्यम से बाजार तक सीधी पहुंच बढ़ाने की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने किसानों के लिए चलाई जाने वाली खास योजनाओं के बारे में बताया जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, PM FME योजना, राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन और राष्ट्रीय मधुमक्खी एवं शहद मिशन के बारे में बताया. जो किसानों के लिए फायदेमंद है.
ये भी पढ़ें:
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today