पहली बार VIV ASIA भारत में पोल्ट्री एक्सपो आयोजित करेगा. अभी तक VIV ASIA सिर्फ थाईलैंड में एक्सपो आयोजित करता है. वो भी दो साल में सिर्फ एक बार. लेकिन ये पहला मौका होगा जब साल 2026 में VIV ASIA पोल्ट्री एक्सपो आयोजित करने जा रहा है. इसके लिए VIV ASIA और पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया (PFI) के बीच एक करार हुआ है. 12 मार्च को ये ऐलान पीएफआई के प्रेसिडेंट रनपाल ढांढा ने किया है. थाइलैंड में VIV ASIA के एक्सपो में ये बड़ा ऐलान किया गया है.
इसे देश में पोल्ट्री सेक्टर के लिए एक बड़े अवसर के रूप में देखा जा रहा है. पीएफआई से जुड़े जानकारों की मानें तो दोनों संस्थाएं मिलकर ये एक्सपो दिल्ली में आयोजित करेंगी. अगले साल अप्रैल में ये एक्सपो आयोजित किया जाएगा. 22 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक ये एक्सपो आयोजित किया जाएगा.
प्रेसिडेंट रनपाल ढांढा ने बताया कि पोल्ट्री एक्सपो में पोल्ट्री सेक्टर से जुड़े सभी लोग आते हैं. जैसे पोल्ट्री फीड, पोल्ट्री फार्मा, चूजे, अंडे और चिकन में कारोबार करने वाले. इसके साथ पोल्ट्री से जुड़े इक्यूपमेंट बनाने वाली कंपनियां, टेक्नोलॉजी तैयार करने वाली कंपनी, सर्विस प्रोवाइडर भी एक्सपो में आते हैं. पोल्ट्री फार्मर भी इस एक्सपो का हिस्सा होते हैं. मार्केटिंग, नेटवर्किंग के साथ ही कंपनियों के बीच डील भी होती हैं. एक्सपो में पोल्ट्री की हर फील्ड से जुड़ी नॉलेज भी शेयर की जाती है.
पोल्ट्री इंडिया द्वारा हर साल नवंबर में पोल्ट्री एक्सपो और नॉलेज डे का आयोजन किया जाता है. हैदराबाद में चार दिन तक ये कार्यक्रम चलता है. पहले दिन नॉलेज डे होता है. इस मौके पर पोल्ट्री एक्सपर्ट अपनी नॉलेज शेयर करते हैं. वहीं तीन दिन तक एक्सपो का आयोजन किया जाता है. जहां करीब 400 से ज्यादा कंपनियां अपने स्टॉल लगाती हैं. पोल्ट्री इंडिया के प्रेसिडेंट उदय सिंह बयास के मुताबिक तीन दिन में करीब 45 से 50 हजार लोग एक्सपो देखने के लिए आते हैं.
ये भी पढ़ें- Meat Production: देश की बड़ी यूनिवर्सिटी ने बताया, क्यों बढ़ रहा मीट का उत्पादन और डिमांड
ये भी पढ़ें- Dairy: विदु ने 50 गाय पालकर दूध से कमाए 49 लाख और गोबर से 44 लाख, जानें कैसे