Poultry Vaccination in Water मुर्गा-मुर्गी हैल्दी हों तो उनकी ग्रोथ भी तेजी से होती है और अंडों का उत्पादन भी भरपूर होता है. पोल्ट्री एक्सपर्ट और वेटरिनेरियन डॉ. इब्ने अली ने किसान तक को बताया कि पोल्ट्री फार्म में मुर्गा-मुर्गी खुश होने पर ज्यादा उत्पादन करते हैं. और खुश तब होते हैं जब उनकी हैल्थ अच्छी रहे और फार्म मैनेजमेंट अच्छा हो. फार्म में बीमारियों को कंट्रोल करने के लिए जरूरी है कि जरूरत के मुताबिक समय-समय पर मुर्गियों का वैक्सीनेशन कराया जाता रहे. क्योंकि आज भी पोल्ट्री सेक्टर में कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनका इलाज नहीं है, लेकिन वैक्सीन से उन्हें कंट्रोल किया जा सकता है.
पीने के पानी में कैसे दी जाती है वैक्सीन?
- पोल्ट्री फार्म में नल का पानी इस्तेमाल करते हैं, तो क्लोरीन हटाने के लिए दूध पाउडर (पांच लीटर में 40 ग्राम) मिलाएं.
- पक्षियों को देने से ठीक पहले दूध से उपचारित पानी में टीका मिलाएं.
- पक्षियों को प्यासा रखने के लिए दो से तीन घंटे के लिए पानी देना बंद कर देना चाहिए.
- साफ पानी के बर्तन का इस्तेमाल करें और पक्षियों को टीके वाला पानी ही पीने को दें.
- शेड में यहां-वहां बैठे चूजों को धीरे से हिलाएं ताकि वे पानी पी सकें.
- टीके वाला पानी देने के बाद सामान्य पानी पिलाने में कम से कम एक घंटे का अंतर रखें.
पोल्ट्री फार्म में बायो सिक्योरिटी का पालन कैसे करें?
- कुछ बीमारियां सिर्फ वैक्सीन से कंट्रोल नहीं होती हैं, उनके लिए बायो सिक्योरिटी जरूरी है.
- खाद में कीटाणु होते हैं इसलिए इसे पोल्ट्री फार्म में यहां-वहां न डालें और सावधानी से स्टोर करें.
- पोल्ट्री फार्म से दूर गोबर की खाद जमीन में दबा दें या कम्पोस्ट बनाएं.
- पोल्ट्री फार्म के कचरे को खुले में न छोड़ें जहां से हवा से संक्रमण फैले.
- पोल्ट्री फार्म में एंट्री करने से पहले और बाद में हाथ और जूते धोएं.
- पोल्ट्री फार्म में फीड-पानी के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरण साफ रखें.
वैक्सीनेशन के लिए जरूरी हैं ये उपाय?
- बीमार मुर्गियों का कभी वैक्सीनेशन न कराएं.
- सही डोज के साथ सही समय पर वैक्सीनेशन कराएं.
- वैक्सीनेशन को ठंडी जगह या कोल्ड स्टोरेज में रखें.
- वैक्सीनेशन में साफ पानी और साफ उपकरणों का इस्तेमाल करें.
निष्कर्ष-
मुर्गियां हैल्दी रहेंगी तो ठीक से खाएंगी भी, और यही मुर्गियों के खुश रहने की वजह भी होती है. जो मुर्गियां हैल्दी रहेंगी और अच्छा खाएंगी तो उत्पादन भी अच्छा होगा. और इसके लिए जरूरी है कि समय से सही डोज के साथ मुर्गियों का वैक्सीनेशन कराया जाए.
ये भी पढ़ें- Breed Production: OPU-IVF से मां बनेंगी सड़क-खेतों में घूमने वाली छुट्टा गाय, हर गाय आएगी काम
ये भी पढ़ें- Egg Production: पोल्ट्री फार्म में कैसे बढ़ेगा अंडा उत्पादन, पढ़ें पोल्ट्री एक्सपर्ट के 10 टिप्स