Tips for Fish Pond मछली पालन (Fish Farming) के लिए नया तालाब बनाते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि बांध इतना मजबूत होना चाहिये कि वह पानी के दबाव को सह सके. तालाब से पानी के रिसाव को भी रोक सके. इसलिए सिर्फ तालाब निर्माण के वक्त ही नहीं चालू तालाब के बांध का भी बहुत ख्याल रखना चाहिए. मत्स्य निदेशालय, रांची, झारखंड (Jharkhand) में फिश ट्रेनिंग सेंटर के चीफ इंस्ट्रक्टर प्रशांत कुमार दीपक ने किसान तक (Kisan Tak) को बताया कि तालाब के जलक्षेत्र को नापने के बाद चारों तरफ पांच से सात फीट जमीन वर्म (Berm) के रूप में छोड़कर बांध बनाया जाय, जिससे बांध की मिट्टी के कटाव को रोककर मछलियों के तालाब (Fish Pond) में जाने से रोका जा सके.
तालाब में किए जाने वाले मछली पालन का मुनाफा मछली के वजन पर निर्भर करता है. मछली का वजन जितना ज्यादा होगा तो उसका दाम उतना ही ज्यादा मिलेगा. लेकिन मछली का वजन तब बढ़ेगा जब तालाब का पानी स्वच्छ रहे और तालाब में मछली को तैरने के लिए भरपूर जगह मिले.
ये भी पढ़ें- Breed Production: OPU-IVF से मां बनेंगी सड़क-खेतों में घूमने वाली छुट्टा गाय, हर गाय आएगी काम
ये भी पढ़ें- Egg Production: पोल्ट्री फार्म में कैसे बढ़ेगा अंडा उत्पादन, पढ़ें पोल्ट्री एक्सपर्ट के 10 टिप्स