एक बार फिर से देश में कोविड की खबरें आ रही हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोविड के केस सामने आए हैं. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि ये वक्त खासतौर से पशुपालकों के लिए ज्यादा अलर्ट रहने का है. अभी से डेयरी और पोल्ट्री फार्म पर बायो सिक्योरिटी का पालन शुरू कर दें. गाय-भैंस, भेड़-बकरी हो या मुर्गे-मुर्गियां उन्हें हाथ लगाने से पहले और बाद में अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें. ऐसा करने से पशु समेत पशुपालक भी सुराक्षित रहेंगे. वहीं पशु उत्पादन जैसे दूध-अंडा भी सुराक्षित रहेगा. पशुओं की जनहानि भी नहीं होगी.
बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी (बासु), पटना के वाइस चांसलर डॉ. इन्द्रजीतसिंह का कहना है कि हम आज तक पशुपालन को अपने पुराने तौर-तरीके अपनाकर करते चले आ रहे हैं. जबकि क्लाइमेट चेंज के चलते अब बहुत बड़ा बदलाव आ चुका है. बहुत सारी बीमारियां पशुओं से इंसानों में आ रही हैं. इसलिए सबसे पहले तो हमे करना यह चाहिए कि हम गाय-भैंस पालें या भेड़-बकरी समेत कोई भी दुधारू पशु, हमे उसे साइंटीफिक तरीके से पालना होगा. इसके लिए जरूरत है कि हम अपने पशुओं के फार्म पर बॉयो सिक्योसरिटी का पालन करें और आने वाले से भी कराएं.
ये भी पढ़ें- Animal Care: मई से सितम्बर तक गाय-भैंस के बाड़े में जरूर करें ये खास 15 काम, नहीं होंगी बीमार
ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा