Goat Fodder: बकरे-बकरियों को चारा खि‍लाने का ये है खास तरीका, दूध-मीट दोनों का बढ़ेगा उत्पादन

Goat Fodder: बकरे-बकरियों को चारा खि‍लाने का ये है खास तरीका, दूध-मीट दोनों का बढ़ेगा उत्पादन

फोडर एक्सपर्ट की मानें तो हरा चारा खि‍लाने की मात्रा पशु की उम्र, उसके वजन के आधार पर तय होती है. लेकिन अगर आपने चारे की मात्रा कम कर दी, ज्यादा दे दी या फिर कई-कई दिन तक हरे चारे की एक डाल भी नहीं खिलाई है तो इसका सीधा असर बकरे-बकरियों के दूध-मीट उत्पादन पर पड़ता है. 

बकरियों को खिलाएं ये चाराबकरियों को खिलाएं ये चारा
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Feb 07, 2025,
  • Updated Feb 07, 2025, 2:03 PM IST

गोट एक्सपर्ट का कहना है कि ये बात सही है कि बकरे-बकरियों को हरा चारा खि‍लाना फायदेमंद रहता है. हरा चारा जहां बकरे-बकरी का पेट भरता है तो उससे उनका उत्पादन भी बढ़ता है. क्योंकि हरे चारे में बहुत सारे मिनरल्स, प्रोटीन और खास विटामिन होते हैं. लेकिन हरे चारे को खि‍लाने का एक खास तरीका होता है. जब तक सही तरीके से हरा चारा नहीं खि‍लाया जाएगा तो दूध-मीट का उत्पादन भी नहीं बढ़ेगा. क्योंकि कुछ पशुपालक करते ये हैं कि बाजार में हरा चारा ज्यादा आ रहा हो तो पशुओं को दिनभर हरा चारा ही खि‍लाते रहते हैं. 

हालांकि ये तरीका बहुत गलत है. फोडर एक्सपर्ट का कहना है कि बकरियों को दिए जाने वाले तीन तरह के चारे की मात्रा और खिलाने का वक्त तय होता है. चारा खिलाने का जो वक्त तय है और अगर उसी के मुताबिक चारा खि‍लाया तो ये दवाई की तरह से काम करता है. सूखे और दानेदार चारे के साथ हरा चारा भी बहुत जरूरी होता है. 

ये भी पढ़ें- Goat Farming: बकरी पालन से पहले क्यों जरूरी है ट्रेनिंग लेना, पढ़ें एक्सपर्ट क्या बोले इस बारे में

बकरी से ज्यादा दूध चाहिए तो ऐसे खि‍लाएं चारा 

गोट एक्सपर्ट का कहना है कि गाय-भैंस और भेड़ के मुकाबले हरे चारे को बकरी थोड़ा अलग तरीके से खाती है. आप जब भी बकरी को हरा चारा खाते देखेंगे तो पाएंगे कि बकरी मुंह ऊपर की ओर करके हरे चारे को बड़े ही चाव से खाती है. ऐसा करना बकरी को अच्छा लगता ही है. लेकिन असल बात ये है कि जब भी कोई चीज चाव से खाई जाती है तो वो शरीर को ज्यादा फायदा पहुंचाती है. 

इसलिए बकरे और बकरियों को हरा चारा खिलाने के दौरान कोशिश करें कि उसे खुले मैदान, जंगल या खेत में ले जाएं. अगर यह सब मुमकिन न हो तो हरे चारे का गट्ठर बनाकर बकरी के सामने उसे थोड़ा ऊंचाई पर टांग दें या फिर बकरी की हाइट से थोड़ा ऊपर रख दें. मतलब ये कि चारे को जमीन पर न डालें. नीचे गर्दन करके हरा चारा खाने में बकरी को मजा नहीं आता है. 

बकरे-बकरी को हरा चारा खिलाना इसलिए है जरूरी 

डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि हरे चारे में प्रोटीन, मिनरल्स और विटामिन ए होता है. सभी तरह के पशुओं समेत खासतौर पर बकरी को इस सबकी बहुत जरूरत होती है. हरे चारे में शामिल विटामिन ए न सिर्फ बकरी के लिए जरूरी है बल्कि उसके होने वाले बच्चे में इसकी कमी हो जाए तो उसकी ग्रोथ रुक जाएगी, सिर बड़ा हो जाएगा और आंखों की परेशानी भी बढ़ जाएगी. लेकिन यही हरा चारा अगर ज्यादा हो जाए तो बकरी को डायरिया यानि दस्त हो जाते हैं और उसमे पोषण की कमी होने लगती है. 

ये भी पढ़ें- Goat Farming: 100 से लेकर 500 भेड़-बकरी पालने तक पर कितनी मदद दे रही सरकार, पढ़ें‍ डिटेल

 

MORE NEWS

Read more!