Goat Farming: NLM के ये आंकड़े बता रहे हैं कि 5 राज्यों में तेजी से बढ़ रहा है बकरी पालन, पढ़ें डिटेल  

Goat Farming: NLM के ये आंकड़े बता रहे हैं कि 5 राज्यों में तेजी से बढ़ रहा है बकरी पालन, पढ़ें डिटेल  

गाय-भैंस और दूसरे पशुओं को पीछे छोड़ते हुए बकरी पालन तेजी से बढ़ रहा है. नेशनल लाइव स्टॉक मिशन (NLM) के आंकड़ों से इसका खुलासा हो रहा है. खासतौर पर दक्षि‍ण भारत के राज्यों में बकरी पालन तेजी से बढ़ रहा है. राज्यों से आने वाले कुल आवेदनों में सबसे ज्यादा संख्या बकरी पालन की है.

नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Apr 15, 2025,
  • Updated Apr 15, 2025, 11:35 AM IST

गरीब की गाय आज देशभर की पसंद बन चुकी है. जिसे पालने में पहले लोग शर्म करते थे अब बड़े ही शान से उसके बड़े-बड़े फार्म बना रहे हैं. लेकिन, आज उसी गरीब की गाय बकरी को पालने वालों की भीड़ सबसे ज्यादा है. इस बात की गवाही नेशनल लाइव स्टॉक मिशन (NLM) के आंकड़ों से भी हो जाती है. एनएलएम केन्द्र सरकार की एक योजना है. इस योजना के तहल पशुपालन के लिए लोन और उस पर सब्सिएडी दी जाती है. आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा लोन बकरी पालन के लिए मांगा जा रहा है.

खासतौर पर देश के पांच राज्य तो ऐसे हैं जहां से बकरी पालन के रिकॉर्ड आवेदन आए हैं. इतना ही नहीं केन्द्र सरकार के संस्थान में बकरी पालन की ट्रेनिंग के लिए आवेदकों को दो से तीन महीने की वेटिंग मिल रही है. गोट एक्सपर्ट का कहना है कि बकरी पालन में ये बदलाव किसी एक वजह से नहीं आया है. इसके पीछे पालन से लेकर मार्केट तक है.  

पढ़ें कहां, कितनी तेजी से बढ़ रहा बकरी पालन 

हर राज्य से एनएलएम में आवेदन आते हैं. पशुपालन और उससे जुड़े काम करने के लिए आवेदन आते हैं. अगर हर राज्य से आने वाले कुल आवेदनों की संख्या देखें तो उसमे सबसे ज्यादा आवेदन बकरी पालन से जुड़े हैं. ऐसे ही कुछ राज्यों की जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं. 

  • कर्नाटक
  • कुल आवेदन की संख्या- 1040
  • बकरी पालन के लिए- 956. 
  • मध्य प्रदेश 
  • कुल आवेदन की संख्या- 415
  • बकरी पालन के लिए- 341. 
  • तेलंगाना
  • कुल आवेदन की संख्या- 457
  • बकरी पालन के लिए- 409. 
  • महाराष्ट्र
  • कुल आवेदन की संख्या- 315
  • बकरी पालन के लिए- 240. 
  • आंध्र प्रदेश
  • कुल आवेदन की संख्या- 243
  • बकरी पालन के लिए- 215. 
  • राजस्थान
  • कुल आवेदन की संख्या- 125
  • बकरी पालन के लिए- 119. 
  • तमिलनाडू
  • कुल आवेदन की संख्या- 142
  • बकरी पालन के लिए- 131. 
  • यूपी 
  • कुल आवेदन की संख्या- 145
  • बकरी पालन के लिए- 116. 
  • असम
  • कुल आवेदन की संख्या- 38
  • बकरी पालन के लिए- 21. 
  • छत्तीसगढ़
  • कुल आवेदन की संख्या- 20
  • बकरी पालन के लिए- 18. 
  • गुजरात
  • कुल आवेदन की संख्या- 03
  • बकरी पालन के लिए- 02. 
  • हरियाणा
  • कुल आवेदन की संख्या- 13
  • बकरी पालन के लिए- 11. 
  • हिमाचल
  • कुल आवेदन की संख्या- 09
  • बकरी पालन के लिए- 08. 
  • जम्मू-कश्मीर
  • कुल आवेदन की संख्या- 15
  • बकरी पालन के लिए- 13. 
  • पंजाब
  • कुल आवेदन की संख्या- 16
  • बकरी पालन के लिए- 09. 
  • उत्तराखंड
  • कुल आवेदन की संख्या- 64
  • बकरी पालन के लिए- 47.

ये भी पढ़ें- Goat Farm: देश के सबसे बड़े बकरी फार्म का हुआ उद्घाटन, मंत्री बोले पीएम का सपना हो रहा सच

ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा

 

MORE NEWS

Read more!