Bakrid: जानें बकरा बाजार में जमनापारी-बरबरी बकरों का क्यों रहता है इंतजार

Bakrid: जानें बकरा बाजार में जमनापारी-बरबरी बकरों का क्यों रहता है इंतजार

बकरी पालन करने वालों के लिए बकरीद एक बड़ा कारोबारी सीजन होता है. यह वो मौका होता है जब देश के साथ ही विदेशों से भी बड़ी संख्या में बकरों की डिमांड आती है. इस दौरान बकरों की कुछ खास नस्ल हैं जिनकी ज्यादा डिमांड होती है. अगर खास नस्ल का बकरा कुर्बानी की शर्तों पर खरा उतरता है तो पशु पालकों को और भी अच्छे दाम मिल सकते हैं. 

नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • May 20, 2025,
  • Updated May 20, 2025, 8:06 PM IST

ऊंची कद-काठी, वजनदार, देखने में खूबसूरत और कुर्बानी की शर्तों को पूरा करने वाला बकरा हो तो फिर उसके दाम भी अच्छे मिल जाते हैं और उसे बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार भी नहीं करना पड़ता है. हाथों-हाथ बकरे बिक जाते हैं. बकरीद बकरों के लिए एक बड़ा सीजन होता है. इस मौके पर बड़ी संख्या में बकरे बिकते हैं और आम दिनों के मुकाबले दाम भी अच्छे मिल जाते हैं. यही वो मौका भी है जब कुर्बानी के लिए बकरे खरीदने वालों को कुछ खास नस्ल के बकरों का इंतजार रहता है. 

यही वजह है कि बकरीद के दौरान खासतौर से जमनापारी और बरबरी बकरों की डिमांड रहती है. गोट एक्सपर्ट की मानें तो जमनापरी और बरबरी नस्ल को खासतौर पर मीट के लिए ही पाला जाता है. बड़ी बात ये है कि देश के अलावा विदेशों में भी इन दो नस्ल के बकरों की बहुत डिमांड रहती है. लेकिन शर्त यह होती है कि बकरीद के लिए बेचा जा रहा बकरा एक साल से ऊपर का हो. साथ ही शरीर का कोई भी अंग कटा हुआ न हो और देखने में खूबसूरत हो. 

विदेशों में और उत्तर भारत में खूब है डिमांड 

बरबरी बकरा- 

बरबरी नस्ल के बकरे की हाइट दो से ढाई फुट तक होती है. हाइट ज्यादा न होने से खूब मोटा ताजी दिखता है. एक साल की उम्र में ये कुर्बानी के लिए तैयार हो जाता है. इसके कान छोटे और खड़े होते हैं. ये आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, मथुरा और कानपुर में पाया जाता है. इस बकरे के रेट कम से कम 12 हजार रुपये से शुरु होते हैं. बकरीद के मौके पर इस नस्ल का बकरा 50 हजार रुपये से भी ज्या दा का बिक जाता है.

जमनापारी- 

जमनापारी नस्ल यूपी के इटावा में मिलती है. इसके अलावा यह मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में भी पाई जाती है. ये लम्बा होता है और इसके कान मीडियम साइज के होते हैं. दिखने में मोटा और भारी होता है. इसका रंग आमतौर पर सफेद होता है. लेकिन कभी-कभी कान और गले पर लाल रंग की धारियां भी होती हैं. बकरे-बकरी दोनों के पैर के पीछे ऊपर लम्बे बाल होते हैं. इसकी नाक उभरी हुई होती है और उसके आसपास बालों के गुच्छे होते हैं. ये 15 से 20 हजार रुपये में आसानी से मिल जाता है. 

ये भी पढ़ें-Dairy Plan and War: लड़ाई के दौरान देश में नहीं होगी दूध-मक्खन की कमी, ये है डेयरी का प्लान

ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा

 

MORE NEWS

Read more!