UP News: भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI), बरेली ने पशुपालकों के हित में बड़ी पहल की हैं. संस्थान ने मैसर्स जीनस ब्रीडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पुणे के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत अनुबंध के आधार पर एक मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन मवेशियों को बड़ी राहत देगी. जिसमें पशुओं के प्रजनन व उपचार से सम्बन्धित उपरकण मौजूद हैं. इस मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन का संस्थान में लोकार्पण किया गया.
इस अवसर पर संस्थान निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने कहा कि संस्थान में निजी कंपनी के सीएसआर फंड का उपयोग करने का यह प्रथम अनुबंध है. उन्होंने कहा कि मैसर्स जीनस ब्रीडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एबीएस इंडिया) सीमेन उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है तथा इस अनुबंध के माध्यम से डेयरी किसानों की आजीविका में सुधार हेतु इनपुट सहायता, विभिन्न उत्पादन, प्रजनन और स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रौद्योगिकियों और तकनीकी ज्ञान साझा करने में मदद मिलेगी.
वहीं, जीनस ब्रीडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पुणे के महाप्रबन्धक डॉ. दिनेश सिंह रावत ने कहा कि सेक्स सॉर्टेड सीमेन की अग्रणी कंपनी है तथा आईवीआरआई के साथ यह पहला अनुबंध है जिसके लिए उन्होंने संस्थान निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त के प्रति आभार जताया साथ ही साथ यह आशा व्यक्त की हम भविष्य में आईवीआरआई के साथ मिलकर किसानों के उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे.
उन्होंने यह आशा जताई कि प्रोजेक्ट से उच्च गुणवत्ता वाली मादा गायों में बढ़ोतरी होगी तथा किसानों की आय में वृद्धि करने में सहायक होगी. इस मौके पर जीनस ब्रीडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख व्यवसाय संचालक डॉ. राहुल गुप्ता, प्रभारी सेक्स सॉर्टेड सीमेन, बाबूगढ़ के डॉ. सागर सारस्वत भी मौजूद थे।
संयुक्त निदेशक, प्रसार शिक्षा डॉ. रूपसी तिवारी ने कहा कि आज यह बहुत अच्छा अवसर है जब संस्थान के साथ किये जाने वाले अनुबंध का लाभ शीघ्र ही किसानों को प्राप्त होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम भविष्य में जीनस ब्रीडिंग इंडिया के साथ लंबे समय तक कार्य करेंगे तथा साहीवाल सीड विलेज के साथ-साथ मुर्रा सीड विलेज की भी स्थापना करेंगे. उन्होंने आशा व्यक्त की कि अगले वित्तीय वर्ष में जीनस ब्रीडिंग इंडिया संस्थान को पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन दे देगी जिससे पशुओं के मादा जनक रोगों के इलाज और प्रेगनेंसी डायग्नोसिस में काफी मदद मिलेगी.