Non veg Sale Ban 'कोई त्यौहार हो या पर्व, या फिर किसी खास दिवस के मौके पर अब सबसे पहले मीट और चिकन-मुर्गे की दुकानें बंद कराई जाती हैं. पूछने पर वजह बताई जाती है आस्था. आस्था का तो हम भी सम्मान करते हैं, लेकिन ये कौनसा तरीका है कि बिना किसी सरकारी आदेश के पुलिस सिर्फ डंडे के जोर पर चिकन और मुर्गे की दुकानों को बंद कराती है. अब तो हालत ये हो गई है कि एक नहीं कई-कई दिन के लिए दुकानें बंद करा दी जाती हैं. सावन के महीने में तो कांवड़ चलने पर दुकानें बंद कराई जाती हैं. और ऐसा करने में सिर्फ पुलिस ही नहीं कुछ संगठन भी शामिल रहते हैं. हम दुकान बंद कराने के विरोध में नहीं हैं. हमारा विरोध ये है कि जहां से कांवड़ या कोई शोभायात्रा नहीं गुजरती वहां दुकानें क्यों बंद कराई जाती हैं.
किसी को जरा भी अंदाजा है कि इस तरह दुकानें बंद कराने से ब्रॉयलर मुर्गा पालन का कारोबार दो-तीन महीने के लिए पीछे चला जाता है. पोल्ट्री फार्मर को नुकसान उठाना पड़ता है.' ये कहना है पोल्ट्री एक्सपर्ट का. मौका था पीएफआई की 36वीं एनुअल जनरल मीटिंग 2025 का. लखनऊ में दो दिन के लिए पोल्ट्री की एजीएम आयोजित की गई थी. जहां देशभर से पोल्ट्री एक्सपर्ट और कारोबारी इकट्ठा हुए थे. एजीएम में दो दिन तक बिना आदेश मुर्गे-चिकन की दुकानें बंद कराने का मुद्दा छाया रहा.
नॉर्थ जोन ब्रॉयलर ब्रीडर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मोहित मलिक ने किसान तक से बातचीत में बताया कि चिकन और मुर्गे की दुकानें बंद कराने की सबसे ज्यादा घटनाएं यूपी में सामने आती हैं. राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार में भी ये होता है, लेकिन कुछ ही इलाकों में ये देखने को मिलता है. हम चाहते हैं कि जहां से कांवड़ यात्री या फिर कोई शोभायात्रा गुजरे तो उसके 100 या 200 मीटर दायरे में चिकन और मीट की दुकानें बंद करा दी जाएं. लेकिन ऐसा न किया जाए कि आयोजन एक खास इलाके में होना है और दुकानें पूरे शहर में बंद कराई जा रही हैं.
इसी को देखते हुए हमने ये फैसला किया है कि जल्द ही हम लोग इन सभी मुद्दों को लेकर यूपी के सीएम योगी आदिल्यनाथ से मिलेंगे. अपनी परेशानियों को उनके सामने रखेंगे. हालांकि एजीएम के दौरान यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केन्द्रीय राज्यमंत्री पशुपालन और डेयरी डॉ. एसपी सिंह बघेल के सामने भी हमने इन सभी बातों को रखा है.
ये भी पढ़ें- Poultry Feed: पोल्ट्री फार्मर का बड़ा सवाल, विकसित भारत में मुर्गियों को फीड कैसे मिलेगा
ये भी पढ़ें- Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल