Goat-Sheep: भेड़-बकरियों को बचाना है तो पढ़ें PPR-Sheep Pox के बारे में, जानें कब-कौन सा टीका लगेगा

Goat-Sheep: भेड़-बकरियों को बचाना है तो पढ़ें PPR-Sheep Pox के बारे में, जानें कब-कौन सा टीका लगेगा

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI), बरेली की बनाई एक वैक्सीन पेस्ट डेस पेटिट्स रूमिनेंट्स (PPR) और गोट-शीप पॉक्स में काम आती है. पहले दोनों बीमारियों के लिए अलग-अलग वैक्सीन लगवानी पड़ती थी. लेकिन अब इसकी रोकथाम के लिए एक वैक्सीन ही काफी है. 

बकरियों के पेट में कीड़ेबकरियों के पेट में कीड़े
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Feb 24, 2025,
  • Updated Feb 24, 2025, 6:51 PM IST

पेस्ट डेस पेटिट्स रूमिनेंट्स (PPR), ये भेड़-बकरियों की जानलेवा बीमारी है. वहीं एक अन्य बीमारी है गोट और शीप पॉक्स. हिंदी में कहें तो भेड़-बकरियों की चेचक. पीपीआर और चेचक आमतौर पर बरसात के दिनों में भेड़-बकरियों को अपनी चपेट में लेती है. एनीमल एक्सपर्ट की मानें तो बकरी और भेड़ों की इस बीमारी पीपीआर का अभी कोई इलाज नहीं है. अगर पशुओं को यह होती है तो इलाज के नाम पर सिर्फ वैक्सीन (टीका) है. तय वक्त के मुताबिक वैक्सीन लगवाकर ही इसकी रोकथाम की जाती है. 

अभी तक भेड़-बकरियों को इस बीमारी से बचाने के लिए दो अलग-अलग टीके लगवाने पड़ते थे. इसके चलते वक्त और पैसों का तो नुकसान होता ही था, पशु भी तनाव से गुजरता था. लेकिन अब बाजार में ऐसी वैक्सीन आ चुकी है जो है तो एक, लेकिन काम दो करती है. ये एक वैक्सीन दो बीमारी में काम करती है.  

जानें पीपीआर और गोट-शीप पॉक्स पर क्या बोले एक्सपर्ट

एनीमल एक्सपर्ट का कहना है कि पीपीआर और गोट-शीप पॉक्स विषाणु जनित खतरनाक बीमारी हैं. खासतौर पर ये भेड़ और बकरी में होती है. इसके चलते छोटे जुगाली करने वाले पशुओं की मौत भी हो जाती है. वक्त पर भेड़-बकरियों को पीपीआर और शीप-गोट पॉक्स का टीका नहीं लगवाने के चलते इनकी मौत भी हो जाती है. एक हफ्ते तक अगर टीका नहीं लगवाया जाता है तो मौत तक हो जाती है. उनका कहना है कि ये एक वायरल बीमारी है. किसानों को इसके चलते आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. 

पीपीआर बीमारी फैलने की ये है वजह

पीपीआर को बकरी का प्लेग के नाम से भी जाना जाता है. किसी एक भेड़-बकरी को होने पर ये तेजी से दूसरे बकरे-बकरी को भी अपनी चपेट में ले लेती है. यह वायरस खासकर बकरियों और भेड़ों की सांस की लार, नाक से निकलने वाला स्राव और दूषित उपकरणों के जरिए फैलता है. इस बीमारी की चपेट में आते ही भेड़-बकरी सुस्त और कमजोर हो जाता है, खाने से मुंह फेरने लगता है. आंखे लाल, आंख, मुंह और नाक से पानी बहने लगता है.

बुखार कम होते ही मुंह के अन्दर मसूड़ों और जीभ पर लाल-लाल दाने फूटकर घाव बनने लगते हैं. वक्त के साथ घाव सड़ने लगते हैं. आंखों में कीचड़ पड़ने लगता है. तेज बदबूदार खून और आंव के साथ दस्त लग जाते हैं. कई बार तो बकरी और भेड़ का गर्भ तक गिर जाता है. जब वक्त से टीकाकरण नहीं कराया जाता है तो लगातार दस्त होने और घावों में सड़न बढ़ने के चलते पशु की मौत हो जाती है. 

ये भी पढ़ें- Meat Production: देश की बड़ी यूनिवर्सिटी ने बताया, क्यों बढ़ रहा मीट का उत्पादन और डिमांड  

ये भी पढ़ें- Bird Flu: बर्ड फ्लू में भी खाया जा सकता है अंडा, जानें इस पर क्या बोले पोल्ट्री एक्सपर्ट

 

MORE NEWS

Read more!