Fish Traceability: ये सिस्टम अपनाया तो मछली समुद्र की हो या तालाब की, हर हाल में मिलेगा अच्छा दाम

Fish Traceability: ये सिस्टम अपनाया तो मछली समुद्र की हो या तालाब की, हर हाल में मिलेगा अच्छा दाम

ट्रेसबिलिटी सिस्टम के तहत एक क्यूआर कोड की मदद से प्रोडक्ट खरीद रहे ग्राहक को पूरी जानकारी उसके मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैन करते ही मिल जाएगी. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही डेयरी सेक्टर ने ट्रेसबिलिटी सिस्टम की शुरुआत घी के साथ कर दी है.

मछली पालनमछली पालन
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Mar 03, 2025,
  • Updated Mar 03, 2025, 8:16 PM IST

बाजार से सामान खरीदते वक्त ग्राहक को उस प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी चाहिए होती है. और अगर वो सामान खाने-पीने से जुड़ा है तो ग्राहक सबसे पहले इसी डिटेल को देखता है. जैसे कहां से आई है, कब तक खाई जा सकती है आदि. इसी को ध्यान में रखते हुए फिश मार्केट को ट्रेसबिलिटी सिस्टम टेक्नोलॉजी से जोड़ने की तैयारी चल रही है. मत्स्य पालन विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय इस दिशा में काम कर रहा है. हालांकि डेयरी सेक्टर में इसकी शुरुआत हो चुकी है. अब फिशरीज सेक्टर को भी इससे जोड़ने की तैयारी चल रही है. फिशरीज एक्सपर्ट इसके पीछे पैक्ड फिश प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड को बता रहे हैं. जिसमे रेडी टू ईट और रेडी टू कुक शामिल है. 

इसीलिए फूड आइटम सस्ता हो या महंगा खरीदने वाला खाने और पकाने से पहले उसके बारे में सब कुछ जान लेना चाहता है. फूड प्रोडक्ट में ट्रेसबिलिटी सिस्टम की शुरू होने की बात करें तो डेयरी प्रोडक्ट में मदर डेयरी और उत्तराखंड कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (UCDF) ने अपने गिर और बद्री गाय के दूध से बने घी के साथ कर दी है.

अच्छे दाम भी मिलेंगे और हर व्यक्ति तक पहुंचेगी मछली 

फिशरीज एक्सपर्ट का कहना है कि मछली पालन में आखि‍री व्यक्ति तक पहुंचना बहुत जरूरी है. बाजार में टिके रहने और ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए जरूरी हो गया है कि मछली पालकों को जरूरी जानकारी, संसाधन और सरकारी सहायता से जोड़ा जाए. साथ ही मछली पालन, पशुपालन और डेयरी को बढ़ावा देने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी हो गया है.  

ये काम भी करने होंगे मछली पालन में मुनाफा बढ़ाने को 

फिशरीज एक्सपर्ट का कहना है कि मछली पालन में मुनाफे के लिए PM-MKSSY से संबंधित मुद्दों के त्वरित समाधान के लिए आउटरीच, क्षमता निर्माण और समर्थन प्रणालियों में मत्स्य पालन विस्तार के महत्व को समझा जाए. साथ ही सेक्टर के भीतर तालमेल को मजबूत करने, मछली किसानों के लिए तकनीकी सहायता और नवीन प्रौद्योगिकी अपनाने को बढ़ाने, मत्स्य पालन के विकास और योगदान देने के लिए नेटवर्किंग से जुड़ी कोशिशों पर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान ट्रेसेबिलिटी मॉड्यूल के बारे में भी बात की गई. 

ये भी पढ़ें- Meat Production: देश की बड़ी यूनिवर्सिटी ने बताया, क्यों बढ़ रहा मीट का उत्पादन और डिमांड  

ये भी पढ़ें- Bird Flu: बर्ड फ्लू में भी खाया जा सकता है अंडा, जानें इस पर क्या बोले पोल्ट्री एक्सपर्ट

 

MORE NEWS

Read more!