Animal Stomach Disease: गाय-भैंस का पेट खराब होते ही घट जाता है दूध उत्पादन, कैसे करें इलाज

Animal Stomach Disease: गाय-भैंस का पेट खराब होते ही घट जाता है दूध उत्पादन, कैसे करें इलाज

Animal Stomach Disease Afra अफरा होने पर पशु का पेट खराब माना जाता है. अफरा होने के कई कारण होते हैं. पेट खराब होने में चारा भी बड़ी वजह है. ज्यादा हो जाए तो अफरा जैसी बीमारी हो जाती है. लेकिन वक्त पर ही इसका इलाज कर लिया जाए या कुछ उपाय अपना लिए जाएं तो अफरा को रोका जा सकता है. 

पशुओं को खिलाएं हरा चारापशुओं को खिलाएं हरा चारा
नासि‍र हुसैन
  • New Delhi,
  • Jul 17, 2025,
  • Updated Jul 17, 2025, 1:02 PM IST

Animal Stomach Disease Afra ग्रोथ और उत्पादन के लिए सभी उम्र के पशुओं को पोषक तत्वों की जरूरत होती है. अगर दुधारू पशुओं की बात करें तो पोषक तत्वों की जरूरत को पूरा करने के लिए हरा चारा खि‍लाया जाता है. लेकिन कई बार गाय-भैंस जरूरत के मुताबिक चारा नहीं खाती हैं. इस बारे में वीटा डेयरी के सीईओ और एनिमल एक्सपर्ट चरनजीत सिंह ने किसान तक को बताया कि जब पशु का पेट खराब होता है तो वो चारा कम खाते हैं. और जैसे ही पशु की खुराक कम होती है तो उसका दूध उत्पादन और उसकी ग्रोथ रुक जाती है. 

गाय-भैंस का पेट खराब होने की वजह क्या हैं?

  • रसदार हरा चारा ज्यादा खा लेने से, जैसे रिजका, बरसीम. 
  • ज्यादा स्टार्च वाले अनाज गेहूं, मक्का, बाजरा ज्यादा मात्रा में खाने से. 
  • पशुओं की खुराक में अचानक से चारा और मिनरल्स परिवर्तन करने से.
  • गैस निकालने वाले रास्ते जैसे ग्रसिका में कोई रुकावट आने पर.

कैसे पता लगाएं कि गाय-भैंस का पेट खराब है? 

  • गाय-भैंस को अफरा होने पर बाई साइड का पेट फूल जाता है. 
  • पेट का आकार बढ़ा हुआ दिखाई देने लगता है. 
  • गैस की वजह से रूमन फूल जाता है और डायफ्राम पर दबाव पड़ता है. 
  • पशु को सांस लेने में परेशानी होने लगती है. 
  • पशु मुंह खोलकर जीभ बाहर निकालकर सांस लेने की कोशि‍श करता है. 
  • अचानक से गाय-भैंस बैचेन और सुस्त दिखाई देने लगती है. 
  • गाय-भैंस बार-बार थोड़ा-थोड़ा गोबर-पेशाब करती हैं. 

अफरा पीडि़त गाय-भैंस की देखभाल कैसे करें? 

  • गाय-भैंस को अफरा हो तो फौरन खुराक देना बंद कर दें. 
  • एनिमल शेड में गाय-भैंस को ढलान वाली जगह पर खड़ा कर दें. 
  • ढलान पर खड़ा करने के दौरान आगे वाला हिस्सा ऊंचा और पीछे वाला नीचे. 
  • पशु को ढलान पर खड़ा करने से डायाफ्राम पर रुमन का दबाव कम हो जाता है. 
  • पशु को ढलान पर खड़ा करने से उसकी सांस लेने की परेशानी भी दूर हो जाती है.  

पशु अफरा से पीडि़त हो तो इलाज कैसे करें? 

  • पीडि़त गाय-भैंस को बलोटोसील 100 एमएल दे सकते हैं.
  • पशु को तारपीन का तेल 50 से 60 एमएल देना चाहिए.
  • सरसों का तेल 100 एमएल तक दे सकते हैं. 
  • 50 ग्राम हींग, 20 ग्राम काला नमक, एक लीटर छाछ में मिलाकर दें. 
  • तारपीन का तेल पानी में मिलाकर पशु को पिलाना चाहिए.

निष्कर्ष- 

परेशानी छोटी हो या बड़ी, फौरन ही ही उसका इलाज शुरू कर दें. क्यों‍कि अगर पशु तनाव में आ गया तो इसका असर सीधे उत्पादन और ग्रोथ पर पड़ेगा. पशुओं में आमतौर पर कुछ इलाज ऐसे हैं जो घर पर ही मौजूद चीजों से शुरू किए जा सकते हैं.  

ये भी पढ़ें- Breed Production: OPU-IVF से मां बनेंगी सड़क-खेतों में घूमने वाली छुट्टा गाय, हर गाय आएगी काम 

ये भी पढ़ें- Egg Production: पोल्ट्री फार्म में कैसे बढ़ेगा अंडा उत्पादन, पढ़ें पोल्ट्री एक्सपर्ट के 10 टिप्स

MORE NEWS

Read more!