Camel Population: सरकार ने बताया राजस्थान में क्यों कम हो रही है ऊंटों की संख्या, पढ़ें डिटेल 

Camel Population: सरकार ने बताया राजस्थान में क्यों कम हो रही है ऊंटों की संख्या, पढ़ें डिटेल 

रेगिस्तान का जहाज के नाम से पहचान बनाने वाले ऊंटों की संख्या तेजी से घट रही है. सबसे ज्यादा ऊंट राजस्थान में पाए जाते हैं. इसीलिए ऊंट को राजस्थान में राज्य पशु घोषि‍त किया गया था. लेकिन कई वजहों के चलते अब ऊंटों की संख्या न सिर्फ राजस्थान में बल्किा देश के दूसरे राज्यों में भी कम होने लगी है. 

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज बुधवार 10 जुलाई 2024 को राज्य का बजट 2024-25 पेश किया हैवित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज बुधवार 10 जुलाई 2024 को राज्य का बजट 2024-25 पेश किया है
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Feb 19, 2025,
  • Updated Feb 19, 2025, 12:22 PM IST

ऊंटों की कम होती संख्या बड़ी परेशानी बनती जा रही है. अकेले राजस्थान में ही नहीं देशभर में जहां भी ऊंट हैं वहां उनकी संख्या घटती जा रही है. हाल ही में राजस्थान सरकार ने अपने एक साल पूरे होने पर ऊंटों की संख्या कम होने पर परेशानी जाहिर की है. साथ ही ऊंटों की संख्या कम होने की वजह का जिक्र भी किया है. सरकार ने बताया कि साल 1983 में राजस्थान में ही ऊंटों की संख्या 7.56 लाख थी. लेकिन 2019 में हुई पशुगणना के आंकड़ों पर जाएं तो राजस्थान में अब सिर्फ 2.13 लाख ही ऊंट रह गए हैं. 

ये वाकई में बहुत ज्यादा परेशान करने वाली बात है. वहीं देशभर की बात करें तो ऊंटों की संख्या में 37 फीसद की कमी आई है. यही वजह है कि राजस्थान के के इतिहास में अपनी गौरव गाथा दर्ज कराने वाले इस राज्य पशु को मौजूदा वक्त में संरक्षण की बहुत जरूरत है. वर्ना एक दिन रेगिस्तान का ये जहाज बीते वक्त की कहानी बनकर रह जाएगा. 

कृषि‍ और ट्रांसपोर्ट से बाहर हुए तो घट गए ऊंट 

राजस्थान के पशुपालन विभाग का कहना है कि कुछ वक्त पहले तक खासतौर पर पश्चि्मी राजस्थान के इलाकों में ऊंटों का बहुत महत्व था. वहां कृषि‍ और ट्रांसपोर्ट के लिए ऊंट का बहुत इस्तेमाल होता था. खेती से जुड़ा हर छोटा-बड़ा काम ऊंट की मदद से किया जाता था. इसी तरह से माल ढुलाई हो या फिर सवारी के रूप में लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाना हो, उसके लिए भी ऊंट गाड़ी या फिर सीधे ही ऊंट पर बैठकर सफर किया जाता था. लेकिन अब दोनों ही क्षेत्रों में हुई हाईटेक तरक्की के चलते ऊंटों का इस्तेमाल कम हो गया है. 

ऊंट बचाने के लिए सरकार ने दिए ये सुझाव 

सरकार का कहना है कि मरू प्रदेश के गौरव राज्य पशु ऊंटों की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य में ऊष्ट्र संरक्षण एवं विकास मिशन के तहत ऊंटों के प्रजनन को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसके लिए पशुपालन निदेशालय में अलग से एक मिशन का गठन किया गया है. इस मिशन के तहत ही और दूसरे काम भी किए जा रहे हैं. उनमे शामिल कार्यों में-

  • ऊंटों के रोग निदान और उपचार शिविरों का आयोजन करना.  
  • ऊंट बाहुल्य क्षेत्रों में ऊष्ट्र वंशीय पशु प्रतियोगिताओं का आयोजन. 
  • ऊंटों के उत्पादों का विपणन कर ऊष्ट्र पालकों की आर्थिक स्थिति सुधारना.
  • ऊंटों को पर्यटन के साथ जोड़कर पर्यटकों को लुभाना. 
  • ऊंटों के लिए अभ्यारण्य और पुनर्वास केंद्र बनवाना. 
  • ऊष्ट्र संरक्षण योजना के तहत ब्रीडिंग पॉलिसी के बढ़ावा देना. 
  • ऊंटों के संरक्षण और नवजात टोडियों के पालन-पोषण के लिए सहायता देना.
  • ऊंट पालकों को दी जाने वाली सहायता राशि‍ 10 से 20 हजार की गई. 

ये भी पढ़ें- Bird Flu: बर्ड फ्लू में भी खाया जा सकता है अंडा, जानें इस पर क्या बोले पोल्ट्री एक्सपर्ट

ये भी पढ़ें- Animal Care: MVU और Helpline नंबर 1962 से ऐसे आसान हुआ पशुपालन, पढ़ें डिटेल 

 

MORE NEWS

Read more!