पशुओं में लगने वाली खतरनाक बीमारी लम्पी स्किन डिजीज अब पूर्वी उत्तर प्रदेश में अपने पैर पसारने के बाद तेजी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रही है. उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, डॉ. हरिवंश सिंह गाजियाबाद ने पशुपालकों के लिए अलर्ट करते हुए कहा कि यह न केवल उत्तर प्रदेश के लिए, बल्कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और अन्य पड़ोसी राज्यों के लिए भी एक बड़ा खतरा है. पशुपालकों को इस समय बेहद सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि यह बीमारी पशुओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी आजीविका पर भी सीधा हमला करती है. भारत में लम्पी चर्म रोग का सबसे भयानक और विनाशकारी प्रकोप साल 2022 में देखा गया था, जिसने देश के पशुपालकों को बहुत भारी नुकसान पहुंचाया. सबसे पहले यह बीमारी 1929 में अफ्रीकन देश जाम्बिया में जानवरों में पाई गई थी. भारत में इसका पहला मामला 2019 में उड़ीसा में सामने आया था.
लम्पी एक छुआछूत की बीमारी है जो एक पशु से दूसरे में बहुत तेज़ी से फैलती है. यह बीमारी मुख्य रूप से मच्छर, मक्खी और किलनी जैसे खून चूसने वाले कीड़ों के काटने से फैलती है. जब कोई बीमार पशु के संपर्क में स्वस्थ पशु आता है या उसकी लार से दूषित चारा-पानी खा-पी लेता है, तो वह भी संक्रमित हो जाता है. इस बीमारी की शुरुआत में पशु को तेज बुखार आता है.
डॉ सिंह के अनुसार, चूंकि लम्पी बीमारी का कोई सटीक इलाज नहीं है, इसलिए बचाव के उपायों पर ध्यान देना ही सबसे बड़ी समझदारी है. इसका सबसे प्रभावी तरीका टीकाकरण है, जिसके लिए पशुपालकों को अपने नजदीकी सरकारी पशु चिकित्सालय से संपर्क करना चाहिए. इसके साथ ही, पशुशाला और आसपास साफ-सफाई रखना, पानी जमा न होने देना और कीटनाशकों का छिड़काव करके मक्खी-मच्छरों को पनपने से रोकना बेहद ज़रूरी है. किसी भी पशु में बीमारी के लक्षण दिखते ही उसे तुरंत स्वस्थ पशुओं से अलग कर देना चाहिए और बाहर से लाए गए नए पशुओं को भी कम से कम 15-20 दिनों तक अलग रखकर उनकी सेहत पर कड़ी नज़र रखनी चाहिए. डॉ हरिबंश सिंह ने बताया कि पशु संक्रमित हो जाता है तो घबराने के बजाय सूझबूझ से काम लेना जरूरी है. सबसे पहले तुरंत किसी योग्य सरकारी पशु चिकित्सक से संपर्क करें, जो लक्षणों के आधार पर बुखार, दर्द और किसी भी अन्य संक्रमण को रोकने के लिए सही दवाइयां दे सकें.
पशु की अच्छी देखभाल के लिए इलाज के साथ-साथ उसके घावों की सफाई और खाने-पीने का खास ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है. पशु के घावों को इन्फेक्शन से बचाने के लिए, नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर ठंडा कर लें और उस पानी से घावों को धीरे-धीरे साफ करें. घाव सूखने पर उन पर एलोवेरा जेल या डॉक्टर की दी हुई कीड़े मारने वाली एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं. पशु को बीमारी से लड़ने की ताकत देने के लिए उसे पौष्टिक और आसानी से पचने वाला खाना दें.
इसके साथ ही, आप एक देसी मिश्रण भी तैयार कर सकते हैं, जिसके लिए 10 पान के पत्ते, 10-10 ग्राम काली मिर्च, नमक व हल्दी, 10 तुलसी के पत्ते, 10 तेजपत्ते, और एक-एक मुट्ठी नीम की पत्ती व बेलपत्र को पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट में थोड़ा गुड़ मिलाकर पशु को दिन में तीन बार खिलाएं. यह उपाय बीमार पशु को जल्दी ठीक होने में मदद करता है और स्वस्थ पशुओं की भी बीमारी से रक्षा करता है. डॉ. हरिवंश सिंह ने सभी पशुपालकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, जानकारी को एक-दूसरे से साझा करें और किसी भी लक्षण के दिखने पर लापरवाही न बरतें. सही समय पर सही कदम उठाकर ही इस महामारी से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
मुर्रा नस्ल का सिंघम भैंसा बना पशु मेले की शान, जानिए क्यों है ये इतना खास?
जीन एडिटेड धान को लेकर BKU ने कृषि मंत्री शिवराज को लिखा पत्र, रोक लगाने की उठाई मांग