Advertisement
मुर्रा नस्ल का सिंघम भैंसा बना पशु मेले की शान, जानिए क्यों है ये इतना खास?

मुर्रा नस्ल का सिंघम भैंसा बना पशु मेले की शान, जानिए क्यों है ये इतना खास?

राजस्थान के जिले के बेरी गांव में राज्य स्तरीय पशु मेले का आयोजन हो रहा है. इस मेले में ऊंट, भैंस, घोड़े सहित कई जानवर लाए गए हैं, लेकिन इन सबमें मेले का मुख्य आकर्षण बना हुआ है एक खास भैंसा जिसका नाम 'सिंघम' है. बताया जा रहा है कि उसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है, हालांकि उसके मालिक उसे बेचने के लिए तैयार नहीं हैं. बतादें कि ये अन्य भैंसों की तुलना में कहीं ज्यादा चमकदार और भारी-भरकम है. उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए पाँच लोगों की मदद लगती है, जो उसे पकड़कर साथ चलते हैं.

Murrah breed Singham buffalo pride of animal fair know why it is so special